बकरा घुमाने को लेकर दो भाइयों पर तलवार से हमला, एक की हालत गंभीर

बकरा घुमाने को लेकर गुरुवार रात दो पक्षों में विवाद हो गया। इसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के दो भाइयों पर तलवार से हमला कर दिया। एक की हालत गंभीर है। उसकी अंगुली भी कट गई है। चंदन नगर पुलिस के अनुसार, घटना आमवाला रोड स्थित सातवीं गली की है। परिजन ने बताया कि फैजान रात में बकरा घुमा रहा था। गलती से बकरा दूसरे पक्ष के घर के पास पहुंच गया। इस पर विवाद शुरू हो गया तो शकील, शरीफ, मुस्कान और जावेद ने तलवार और चाकू से दोनों भाइयों शाहनवाज और फैजान पर हमला कर दिया। घायलों को पहले जिला अस्पताल लेकर जाया गया। वहां से उन्हें एमवायएच भेज दिया गया। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया है। शाहनवाज की अंगुली कटी है। उसकी हालत गंभीर है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Two brothers attacked with sword with a goat, one in critical condition


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39LoE0N

Share this

0 Comment to "बकरा घुमाने को लेकर दो भाइयों पर तलवार से हमला, एक की हालत गंभीर"

Post a Comment