दिन में धूप निकली, दोपहर को बारिश ने किया तरबतर

शहर में पिछले कई दिनों से जमे बादल शुक्रवार को बरस गए। एक घंटे में दो बार हुई बारिश ने पूरे शहर को तरबतर कर दिया। शहर में कहीं तेज तो कहीं रिमझिम बारिश हुई।
गुरुवार-शुक्रवार की रात हुई बारिश के बाद शुक्रवार सुबह बादल छाने के बाद दोपहर में तेज धूप निकल आई। दोपहर 1 बजे मौसम बदला और घने बादलों ने डेरा डाल दिया। दोपहर 1.30 बजे बूंदाबांदी के बाद तेज बारिश शुरू हो गई। देवास रोड और इंदौर रोड क्षेत्र में इस दौरान तेज बारिश हुई। नागझिरी और इससे लगे इलाकों में सड़कों के किनारे भी लगभग आधा से एक फीट तक पानी जमा हो गया। वहीं शहर के अन्य इलाकों में रिमझिम बारिश हुई। शुक्रवार को दिन का अधिकतम तापमान 33 और गुरुवार-शुक्रवार रात न्यूनतम तापमान 21.8 डिग्री रहा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
It got sunny during the day, rain in the afternoon made a difference


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Eije1L

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "दिन में धूप निकली, दोपहर को बारिश ने किया तरबतर"

Post a Comment