भीमपुर के पूर्व प्रभारी बीईओ डहरवाल को संभागायुक्त ने किया सस्पेंड

भीमपुर ब्लाॅक के पूर्व प्रभारी बीईओ एमडी डहरवाल काे नर्मदापुरम कं संभागायुक्त रजनीश श्रीवास्तव ने निलंबित कर दिया है। वे वर्तमान में डहरवाल चकढाना स्कूल में प्राचार्य हैं।
कमिश्नर ने जारी किए आदेश में कहा कि विकासखंड शिक्षा अधिकारी भीमपुर द्वारा अपने कार्यालयीन प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बरती थी। इस कार्यालय के लिपिक को एक शिक्षक से एरियर्स राशि निकालने के लिए 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस दल भोपाल ने हाल ही में ट्रेस किया था।
कलेक्टर ने भी कमिशनर को दिए जांच प्रतिवेदन में भीमपुर बीईओ कार्यालय में क्रमोन्नति/ सातवें वेतनमान की एरियर्स राशि के कुल 11 प्रकरण माह जनवरी 2018 एवं 2019 से लंबित पाए गए। जिनमें कोष एवं लेखा से अनुमोदन प्राप्त किए जाने की कार्रवाई भी नहीं की गई। इसके अलावा चिकित्सा व्यय की प्रतिपूर्ति से संबंधित 2 प्रकरण में विभागाध्यक्ष कार्यालय से आवंटन प्राप्त होने के बावजूद आहरण की कार्रवाई न करने के कारण राशि लैप्स हो गई तथा 1 सेवानिवृत्त शिक्षक का माह अक्टूबर 2019 से स्वीकृति आदेश जारी होने के उपरांत भी अवकाश नगदी का देयक तैयार नहीं कराया गया। इसके अलावा 5 शिक्षक तथा 1 दैनिक वेतन भोगी लंबी अवधि से अनुपस्थित रहे, इसके बावजूद उनके विरूद्ध कोई कार्रवाई प्रस्तावित नही की गई एवं न ही उस अवधि का कोई निराकरण किया गया। जांच प्रतिवेदन के आधार पर कमिश्नर नर्मदापुरम संभाग रजनीश श्रीवास्तव ने बीईओ भीमपुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं। कमिश्नर द्वारा उक्त प्रकरण के संबंध में आगे भी निरंतर जांच की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2OWpWwi

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "भीमपुर के पूर्व प्रभारी बीईओ डहरवाल को संभागायुक्त ने किया सस्पेंड"

Post a Comment