छेवला के नाले में पहुँचा एक और मगरमच्छ, गाँव में बढ़ी दहशत; खंदारी जलाशय से नाला जुड़ा होने के कारण बदल रहे ठिकाना

ग्वारीघाट के छेवला गाँव से लगे नाले में गुरुवार को एक नया मगरमच्छ नजर आया। अब इस नाले में मगरमच्छों की संख्या तीन हो गई है, जिससे ग्रामीणों में दहशत और बढ़ गई है। वन विभाग के अनुसार नया मगर मादा है, जिसकी लंबाई करीब 6 फीट और वजन 100 किलो से ज्यादा का अनुमान है। हालाँकि अभी तक किसी इंसान या पालतू जानवरों पर हमला नहीं किया गया है, लेकिन फिर भी वन विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों को नाले से दूर रहने और समीप के घरवालों को सुरक्षा के इंतजाम बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।
छेवला गाँव के जिस नाले में मगरमच्छ आ रहे हैं, वह खंदारी जलाशय से जुड़ा हुआ है।

बरेला रोड पर नया हाइवे बनने के कारण जलाशय से जुड़ा नाला चौड़ा कर दिया गया है, जिसके कारण मगरमच्छों का मूवमेंट इस तरफ होने लगा है। रेस्क्यू टीम प्रभारी गुलाब सिंह के अनुसार मगरमच्छों को पकड़ने के लिए टीम लगातार सक्रिय है, लेकिन वे पानी के अंदर ही ज्यादा समय तक रहते हैं, कुछ देर के लिए बाहर निकलते जरूर हैं, लेकिन मैदान की तरफ नहीं आते इसलिए रेस्क्यू में दिक्कत हो रही है।

अजगर को बचाने में पलटा ऑटो
व्हीकल टेस्टिंग रोड पर बुधवार रात सड़क पर बैठे अजगर को बचाने के चक्कर में एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। लोगों की सूचना पर सर्प विशेषज्ञ हरेन्द्र शर्मा वहाँ पहुँचे और अजगर को पकड़कर जंगल में छोड़ा।

इसी तरह विजय नगर निवासी अशोक जैन के घर में कोबरा प्रजाति का साँप घुस गया था, जिसे हरेन्द्र ने पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Another crocodile arrived in the sewer of Chhawla, increased panic in the village; Changing places due to sewer connected to Khandari reservoir


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31y9rgB

Share this

0 Comment to "छेवला के नाले में पहुँचा एक और मगरमच्छ, गाँव में बढ़ी दहशत; खंदारी जलाशय से नाला जुड़ा होने के कारण बदल रहे ठिकाना"

Post a Comment