ऑनलाइन मीटिंग के दौरान देखीं नशामुक्ति की तैयारियां
नशा पीडितों को विधिक सेवाएं एवं नशा उन्मूलन के लिए विधिक सेवाएं (नालसा) योजना में नशामुक्ति अभियान चलाने के लिए गुरुवार को ऑनलाइन मीटिंग में रूपरेखा बनाई । आतिथ्य जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शोभा पोरवाल का रहा। जिला विधिक सहायता अधिकारी पूनम तिवारी और कृपा फाउंडेशन मुंबई (महाराष्ट्र) के फादर जोसेफ परेरा ने ऑनलाइन ही मीटिंग के साथ एडीआर सेंटर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में नशामुक्ति शिविर भी लगाया। इसमें निर्णय लिया गया कि जल्द ही जिला प्राधिकरण द्वारा नशा पीड़ित बालकों की नशामुक्ति के लिए एक नशामुक्ति अभियान प्रारंभ किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी रेलवे हास्पिटल अशोक मालवीय, मनोरोग चिकित्सक निर्मल जैन, मनोरोग चिकित्सक मेडिकल कालेज गौरव िचतौड़ा, उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग एसएस चौहान, जिला समन्वयक चाइल्ड लाईन प्रेम जाट, समन्वय रेलवे चाइल्ड लाईन राहुल जैन आदि मौजूद रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3knOfBw
0 Comment to "ऑनलाइन मीटिंग के दौरान देखीं नशामुक्ति की तैयारियां"
Post a Comment