नीमच में तौल स्थगित, मनासा व सिंगोली केंद्र पर 100 किसानों ने सौंपी अफीम

जिले में कोरोना पॉजिटीव मरीज मिलने से नीमच में कर्फ्यू लागू होने से नीमच खंड का अफीम तौल अगले आदेश तक निरस्त कर दिया है। जबकि मनासा व सिंगोली खंड के केंद्र पर निर्धारित समय पर तौल शुरू हुआ। किसानों को सैनिटाइज से हाथ धुलाकर केंद्र में प्रवेश दिया। निर्धारित दूरी पर बनाए गोलों में किसानों को बैठाया। मनासा आस्था कॉलेज परिसर में बनाए केंद्र पर पहले दिन 4 गांवों के 50 किसानों ने नारकोटिक्स विभाग को 279.850 किलो अफीम सौंपी।
पहले दिन फोफलिया के 6, कुलताना बुजुर्ग के 19 व अखेपुर हल्के के 25 किसान अफीम लेकर पहुंचे। 3 लाख 86 हजार 300 का भुगतान किया। गुरुवार को फूलपुरा के 16, मेरियाखेड़ी के15, हनुमंतिया के 19, व चौकड़ी के 52 किसानों को बुलाया है। जिला अफीम अधिकारी के. मुरली कृष्ण ने कहा कि गुरुवार से दो पारी में 50-50 किसानों को बुलाया जाएगा।
सिंगोली. केंद्र प्रभारी अमरसिंह कनोजिया ने बताया पहले दिन पाडुकुंडी के 2,कनकपुरा के 3,कंवरजी का खेड़ा के 8, केवलपुरा के 2 और बरखेड़ा गुर्जर के 34 किसानों ने विभाग को 379 किलों अफीम सौंपी। इनको 5 लाख 51 हजार 200 का भुगतान ऑनलाइन खातों में किया। गुरुवार को दो शिफ्ट में आनंदपुरा चौहान के 24, डराई के 24, गुंदीखेड़ा के दो, नारदा के 33, मुकेरा के 15 किसानों को अफीम लेकर बुलाया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Weighing in Neemuch, 100 farmers submitted opium at Manasa and Singoli centers


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2W87IMU

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "नीमच में तौल स्थगित, मनासा व सिंगोली केंद्र पर 100 किसानों ने सौंपी अफीम"

Post a Comment