संक्रमण पर नियंत्रण का आइडिया देकर विद्यार्थी बन सकेंगे जीनियस
नेशनल इनाेवेशन फाउंडेशन ने स्टूडेंट्स युवाओं और शहरी ग्रामीण क्षेत्र के लाेगाें में नवाचार काे प्राेत्साहन देने काेराेना संक्रमण के समय में विशेष प्रतियाेगिता का आयाेजन किया है। काेराेना संक्रमण के समय में आने वाली कठिनाइयाें काे आसान बनाने के लिए अपने आइडिया देकर जीनियस बना जा सकता है। कठिनाइयाें काे आसान करने के आइडिया नेशनल इनाेवेशन फाउंडेशन काे दिए जा सकेंगे। फाउंडेशन से जुड़े राजेश पाराशर ने बताया नेशनल इनाेवेशन फाउंडेशन ने अपने आइडिया आमंत्रित किए हैं। उदाहरण देते हुए उन्हाेंने बताया एक नर्स के बेटे ने मास्क बांधने से कान में हाेने वाले दर्द काे देखते हुए साधारण हेयर क्लिप का निर्माण किया। इसी तरह के नवाचारी आइडिया देकर जीनियर बनने की दाैड़ में शामिल हुआ जा सकता है। श्रेष्ठ और बेहतर आइडिया हाेने पर नेशनल इनाेवेशन फाउंडेशन इसे आईआईटी के इंजीनिर स्टूडेंट्स इसे प्राेटाेटाइप में बदलकर सामाजिक सराेकार के लिए उपयाेग करेंगे। फाउंडेशन की साइट पर रजिस्ट्रेशन कर अपलाेड किए जा सकेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bfhSPT
0 Comment to "संक्रमण पर नियंत्रण का आइडिया देकर विद्यार्थी बन सकेंगे जीनियस"
Post a Comment