4 साल में दूसरी बार अगस्त में ज्यादा बारिश, ग्रामीण इलाकों के रास्ते बंद, अब 2 दिसंबर के बाद फिर बारिश के अासार

इस साल अगस्त माह में 14.9 इंच बारिश हुई है। बीते 12 साल में यह पांचवां मौका है जब अगस्त माह में अच्छी बारिश हुई है। हालांकि इस दौरान सात साल ऐसे रहे हैं जब इससे भी कम बारिश हुई है। इन सालों में औसत बारिश का कोटा पूरा नहीं हुआ है। मौसम विशेषज्ञ बताते हैं कि अभी सिस्टम कमजाेर हो गया है। लिहाजा अगले दो दिन तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा।
बंगाल की खाड़ी में फिर से कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। लेकिन इसका असर 2 सितंबर या इसके बाद होगा। इसके बाद शहर में लगातार 7 दिन बारिश होने के आसार हैं। डॉ. हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय के भूगोलवेत्ता प्रो. आरपी तिवारी बताते हैं कि अब मानसून की वापसी हो रही है। इस साल पूरे सीजन में औसत के हिसाब से जरूर कम बारिश हुई है। लेकिन हर माह कुछ दिनों तक लगातार रिमझिम फुहारें गिरी हैं। इससे शहरी क्षेत्र में भूमिगत जलस्तर बढ़ेगा। रविवार को कुल 2.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। धूप निकलने के कारण दिन के तापमान में भी 1.6 डिग्री का इजाफा हुआ है। अधिकतम तापमान 29.3 डिग्री तथा न्यूनतम 22.0 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि 24 घंटे के दौरान 3 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

बीना में लगातार हो रही बारिश एवं भोपाल में भदभदा डेम के गेट खुलने के बाद बेतवा नदी में बाढ़ जैसे हालत बन गए है। बेतवा कुरवाई मार्ग पर बने पुल पर करीब 6 फीट ऊपर बह रही है। राजधानी से संपर्क टूट गया है। नदी के दोनों तरफ कुरवाई पुलिस ने वेरीगेट्स लगाकर रास्ता बंद कर दिया है। नदी के दोनों तरफ सैकड़ों वाहन में लोग फंसे हुए है। साथ ही वोथी घाट स्थित टापू पर बने मंदिर पर करीब 48 घंटे से फंसे 21 लोगों को पुलिस ने रेस्क्यू कर रविवार को निकाला गया। इनमें से 2 लोग आगासौद निवासी भी थे।

फसलें खराब

इसके अलावा कंजिया-मुंगावली मार्ग पर स्थित बेतवा नदी के पुल के ऊपर भी करीब 3 से 4 फीट पानी होने के कारण अशोक नगर,गुना एवं मुंगावली का संपर्क भी टूट गया है। बीना नदी एवं बेतवा के उफान पर होने के कारण नदी किनारे लगे खेतों की कई एकड़ फसल बर्बाद हो गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कुरवाई पुल के ऊपर 5 फीट पानी से भोपाल मार्ग बंद, वोथी घाट के टापू में फंसे 21 लोग, रेस्क्यू कर निकाला


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hJmEt5

Share this

0 Comment to "4 साल में दूसरी बार अगस्त में ज्यादा बारिश, ग्रामीण इलाकों के रास्ते बंद, अब 2 दिसंबर के बाद फिर बारिश के अासार"

Post a Comment