44% मरीज मिले, अप्रैल की तुलना में 61 गुना ज्यादा, मौतें भी 14 हो गई

श्रीकांत त्रिपाठी, सागर जिले में कोरोना संक्रमण के चार महीने पूरे हो गए। यहां अभी तक 689 पॉजिटिव मरीज मिले। इनमें से 306 जुलाई में मिले। यानी कुल मरीजों में से 44 फीसदी अकेले जुलाई में मिले हैं। मौतें 14 हुई, जो चार महीने में सबसे ज्यादा है। इतनी मौतें पिछले किसी महीने में नहीं हुई है। हालांकि इसी महीने 240 मरीज ठीक भी हुए। सागर में संक्रमण की शुरुआत 10 अप्रैल से हुई। इसी दिन पहला मरीज मिला था। इसके बाद मरीजों की संख्या बढ़ती चली गई। हालांकि अप्रैल में कुल 5 मरीज मिले और एक भी मौत नहीं हुई। यानी तब संक्रमण कंट्रोल में था। मई में कोरोना ने दहाई का आंकड़ा पार किया। जून में ये और फैला। जुलाई में तो ऐसी स्थिति बन गई कि अब सागर शहर के 48 में से 46 वार्ड में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं।

...और इधर राहत भी: सागर में मरीज मिले तो रिकवर भी हो रहे हैं। जिले में रिकवरी रेट 72.8% हो गया है। अब 138 मरीज हैं। नए मरीज नहीं मिले तो इनकी संख्या कम होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
44% of patients were found, 61 times more than in April, deaths also increased to 14


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2D1801u

Share this

0 Comment to "44% मरीज मिले, अप्रैल की तुलना में 61 गुना ज्यादा, मौतें भी 14 हो गई"

Post a Comment