नो-प्लास्टिक और 4-आर के लिए लोगों को जागरूक किया

16 से 30 अगस्त तक चलाए जा रहे गंदगी-भारत छोड़ो-मध्यप्रदेश अभियान के द्वितीय चरण में 19 से 21 अगस्त तक नो-प्लास्टिक और 4-आर ( रिसायकिल, रियूज, रिडयूज एवं रिफ्यूज) के लिए लोगों को वार्डो में जागरूक किया जा रहा है। इस दौरान नगर निगम युवाओं एवं छात्रों को अभियान में शामिल कर लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने घरों से निकलने वाले गीले कचरे सेे खाद बनाकर गमले में उपयोग करने, 4-आर रिसायकल, रियूज, रिडयूज एवं रिफ्यूज करने के संबंध में लोगों को जानकारी देकर प्रोत्साहित किया जा रहा है।

अभियान के तीसरा चरण 22 से 24 अगस्त तक होगा। जिसमें कोविड-19 की परिस्थितियों में स्वच्छता को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। चौथा चरण 25 से 27 अगस्त तक होगा। इसमें स्त्रोत पर पृथककरण तथा नगरीय कचरे के प्रसंस्करण के संबंध में जागरूकता अभियान संचालित किया जाएगा। पांचवा चरण 28 से 30 अगस्त तक होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2E7BHOZ

Share this

0 Comment to "नो-प्लास्टिक और 4-आर के लिए लोगों को जागरूक किया"

Post a Comment