किराए पर कैमरा ले भागे युवक-युवती, फरियादी ने पकड़ा

को-ऑपरेटिव ब्रांच मैनेजर का जॉब छूटने के बाद एक युवक सुनील मरोनिया ने किराए पर कैमरा देने का बिजनेस शुरू किया। बीस दिन बाद फर्जी कागज और मोबाइल देकर युवक-युवती उससे कैमरा ले गए। शाम तक जब वे नहीं लौटे तो युवक को लगा कि वह ठगी का शिकार हो चुका है। इस पर उसने दोस्तों की मदद से तीन दिन में युवती के मोबाइल नंबर के आधार पर सोशल मीडिया पर सैकड़ों प्रोफाइल खंगाले और दोनों को पकड़ लिया। आरोपियों के नाम विनीत दरियानी और नेहा हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2PiAt58

Share this

0 Comment to "किराए पर कैमरा ले भागे युवक-युवती, फरियादी ने पकड़ा"

Post a Comment