यूजी-पीजी के विद्यार्थियों को इंटरनल असेसमेंट और जनरल प्रमोशन मिलेगा

सरकार की घोषणा और यूजीसी के दिशा-निर्देशों के तहत उच्च शिक्षा विभाग ने यूजी प्रथम ईयर, द्वितीय ईयर व द्वितीय पीजी सेमेस्टर के छात्रों को जनरल प्रमोशन दिए जाने की गाइडलाइन जारी कर दी है। गाइडलाइन के तहत महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर को परीक्षा परिणाम तैयार करना होंगे। इसी के मुताबिक विद्यार्थियों के रिजल्ट जारी किए जाएंगे। इन छात्रों को इंटरनल असेसमेंट और पिछली परीक्षाओं के अंकों के आधार पर जनरल प्रमोशन दिया जाएगा।
गौरतलब है कि जिले के करीब 20 हजार विद्यार्थियों को इस बार जनरल प्रमोशन दिया जाना है। कोरोना संक्रमण के चलते इस बार विश्वविद्यालयों की परीक्षा नहीं हो पाई है। इसको देखते हुए सरकार ने यूजी प्रथम और द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए जनरल प्रमोशन दिए जाने की गाइड लाइन जारी कर दी है। उच्च शिक्षा विभाग के अवर सचिव वीरन सिंह भलावी द्वारा जारी आदेश के अनुसार स्नातक (यूजी) प्रथम, द्वितीय वर्ष एवं स्नातकोत्तर (पीजी) द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाओं की छात्र-छात्राओं को गत वर्ष के परीक्षा परिणाम तथा वर्तमान सत्र के आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर आगामी कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32hnUwW

Share this

0 Comment to "यूजी-पीजी के विद्यार्थियों को इंटरनल असेसमेंट और जनरल प्रमोशन मिलेगा"

Post a Comment