11 ननि की रैंकिंग में 476 स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर हम

गंदगी भारत छोड़ो अभियान के दौरान लिए गए सिटीजन फीडबैक में शहर ने पूरे 100 अंक लेकर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं 1 से 5 लाख जनसंख्या वाली 11 नगर निगमों की प्रदेश स्तरीय रैंकिंग में 476 स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहा। मध्यप्रदेश में भारत छोड़ो अभियान 16 से 30 अगस्त चलाया गया। इस दाैरान व्यक्तिगत तथा सार्वजनिक शौचालयों की विशेष साफ-सफाई और कचरा प्रबंधन के संबंध में शहरवासियों को जागरूक करने पर किए गए कार्यों का नागरिकों से फीडबैक लिया गया। सूची मध्यप्रदेश नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा जारी की गई।

शपथ दिलाकर कार्यक्रम की शुरूआत
आयुक्त हिमांशु भट्ट ने बताया इस अभियान के तहत खंडवा में स्वच्छता की शपथ दिलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी। इसमें नो-प्लास्टिक, रीसाइकिल, रीयूज रिड्यूस और रिफ्यूज़्स 4 आर के संबंध में लोगों को जानकारी देना, कोविड-19 की परिस्थितियों में स्वच्छता के संदेश के साथ संक्रमित कचरे का भंडारण व निपटान, मास्क पहनना और उपयोग किए मास्क का सुरक्षित निपटान तथा क्वॉरेंटाइन केंद्रों में विशेष साफ-सफाई अभियान संचालित कराया गया। निगम द्वारा की गई गतिविधियों और नागरिकों की सकारात्मक प्रतिक्रियाओं के फलस्वरूप निगम ने 11 निकायों में दूसरा स्थान अर्जित किया। इसी तरह सिटीजन फीडबैक में खंडवा पूरे प्रदेश में पूरे 100 अंकों के साथ पहले स्थान पर रहा।

11 निकायों की स्थिति

481
देवास
476
खंडवा
471
सागर
453
बुरहानपुर
380
छिंदवाड़ा
376
सिंगरोली
373
रीवा
363
रतलाम
325
सतना
318
कटनी
317
मुरैना

नोट- इन जिले को मिले इतने अंक



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोरोना संक्रमित के घरों से इस तरह सैनिटाइज कर कचरा संग्रहित किया जा रहा है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30lGkNb

Share this

0 Comment to "11 ननि की रैंकिंग में 476 स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर हम"

Post a Comment