325 हितग्राहियों को दिए अधिकार पत्र

शुक्रवार को मनाए गए वनाधिकार उत्सव में जिले के 325 हितग्राहियों को वन अधिकार पत्र दिए गए। इसमें रतलाम में 30, जबकि सैलाना तथा बाजना में 295 हितग्राहियों को अधिकार पत्र दिए गए। कलेक्टोरेट में हुए कार्यक्रम में ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना, जिला पंचायत प्रधान परमेश मईड़ा, कलेक्टर गोपालचंद्र डाड, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग आरएस परिहार मौजूद रहे। सैलाना के कार्यक्रम में संगीता चारेल, जिला पंचायत सदस्य नारायण मईडा, भूपेंद्र जायसवाल, एसडीएम कामिनी ठाकुर, सीईओ जनपद बलवंतसिंह नलवाया मौजूद रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hLvcPm
0 Comment to "325 हितग्राहियों को दिए अधिकार पत्र"
Post a Comment