आज अवाड़पुरा व बाड़ा क्षेत्र में प्रभावित होगी पानी सप्लाई

तिघरा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पर शनिवार को 10 बजे से शटडाउन लिया गया। इस दौरान मप्र बिजली वितरण कंपनी और सौर ऊर्जा प्लांट लगाने वाली कंपनी के कर्मचारी नेट मीटरिंग का काम करते रहे। शनिवार को काम चलने की वजह से तिघरा प्लांट में जल शोधन का काम नहीं हुआ। इस वजह से 20 सितंबर को दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के वार्ड-55 में पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी।


40 हजार की आबादी पर असर पड़ेगा
दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के अवाड़पुरा, खजांची बाबा का क्षेत्र, खासगी बाजार, छत्रीमंडी दिलीप डेयरी के पास सहित महाराज बाड़े के कुछ हिस्से में पानी सप्लाई पर असर पड़ेगा। यहां की 40 हजार की आबादी को पानी नहीं मिलेगा। पीएचई के सहायक यंत्री कैलाश अग्रवाल ने बताया कि शटडाउन के कारण 20 सितंबर को कुछ क्षेत्रों में पानी की सप्लाई पर असर पड़ेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Today, water supply will be affected in Avadpura and Bada area


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hHU8ap

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "आज अवाड़पुरा व बाड़ा क्षेत्र में प्रभावित होगी पानी सप्लाई"

Post a Comment