मिशन कार्यालय का घेराव, नर्सिंग विद्यार्थियों ने नौकरी मांगी

प्रदेश में कम्यूनिटी ऑफिसर के 3800 पदों के लिए नर्सिंग विद्यार्थियों को अयोग्य मानने के विरोध में पिछले दिनों भोपाल के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन(एनएचएम) कार्यालय का घेराव कर दिया। यहां नर्सिंग के विद्यार्थी राजरत्न रघुवंशी, गुंजन जोशी, मोहित निरोगे, निशांत मालवीया ने बताया कि सरकार हमारी भर्ती नहीं कर रही है। जबकि छह माह पहले ही नर्सिंग के विद्यार्थियों की भर्ती हुई थी। अब नियम में बदलाव करते हुए 6 माह के सर्टिफिकेट कोर्स पास ही योग्य है। यदि संसोधन नहीं हुआ तो आमरण अनशन करेंगे। विद्यार्थियों ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अफसर हमारी मांग नहीं मान रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mission office surrounded, nursing students sought jobs


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Saq11c

Share this

0 Comment to "मिशन कार्यालय का घेराव, नर्सिंग विद्यार्थियों ने नौकरी मांगी"

Post a Comment