एनएसयूआई कार्यकर्ता बाेले- छात्र विरोधी कार्य कर रहे प्रभारी कुलसचिव

एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने प्रभारी कुलसचिव डॉ. दिव्य कुमार बग्गा पर गंभीर आरोप लगाते हुए शनिवार दोपहर यूनिवर्सिटी गेट के सामने उनका पुतला फूंक दिया।
एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. विजय बोड़ाना के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पहले डॉ. बग्गा के खिलाफ नारेबाजी की और फिर पुष्ठे से तैयार किया गया पुतला फूंक दिया। डॉ. बोड़ाना ने आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले परीक्षा की लिंक खोलने के मसले पर डॉ. बग्गा ने जवाब दिया था कि वह लिंक नहीं खोल सकते। जबकि विद्यार्थी हित में कुलपति ने लिंक खोलने की अनुमति दी।

इसके पहले ही प्रभारी कुलसचिव विद्यार्थी विरोधी रहकर छात्रहित में अब तक कोई कार्य नहीं कर पाए। इसके अलावा एनएसयूआई द्वारा पूर्व में ही उन्हें अवगत करा दिया गया था कि विश्वविद्यालय द्वारा जिस
जिस फर्म को रिजल्ट व मार्कशीट बनाने का काम दिया जा रहा है, वह ब्लैक लिस्टेड है। इसके बावजूद निजी स्वार्थों की पूर्ति के लिए ठेका दे दिया गया।
साथ ही कोरोना काल में लाखों रुपए की सामग्री भी महंगे दामों पर खरीदी। कार्यकर्ताओं ने प्रभारी कुलसचिव का पुतला फूंक कर उन्हें बर्खास्त करने की मांग की। साथ ही चेतावनी भी दी कि जल्द ही राज्य शासन द्वारा उन्हें नहीं हटाया गया तो पूरे संभाग में एनएसयूआई द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
NSUI activist Bale- Registrar in charge doing anti-student work


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2FU8mI0

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "एनएसयूआई कार्यकर्ता बाेले- छात्र विरोधी कार्य कर रहे प्रभारी कुलसचिव"

Post a Comment