जिला होमगार्ड कमांडेंट ने कर्मचारियों की किट का निरीक्षण किया

जिला होमगार्ड कमांडेंट सुमन बिसारिया द्वारा शुक्रवार सुबह कार्यालय परिसर में जिला होमगार्ड बल का किट निरीक्षण किया। सुबह लगभग नौ बजे करीब शुरू हुए इस निरीक्षण में जवानों की ड्रेस,गेटअप व लंच बॉक्स के साथ अन्य सामग्री की जांच भी की गई। पिछले दो दिन से चल रहे निरीक्षण में लगभग 40-50 जवानों को बुलाया जा रहा था।

शुक्रवार सुबह किए गए निरीक्षण के लिए लगभग 150 जवानों को बुलाया गया था,जिसमेें से लगभग 90 जवान हाजिर हुए। निरीक्षण में जवानों को कुछ माह पहले मिले भत्ते का उपयोग को परखने के लिए ड्रेस ,जूते, केप, बेल्ट व अन्य सामग्री का निरीक्षण किया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
District Home Guard Commandant inspects staff kit


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZOaB6S

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "जिला होमगार्ड कमांडेंट ने कर्मचारियों की किट का निरीक्षण किया"

Post a Comment