सेंधवा में आधा घंटा व धनोरा में 15 मिनट बारिश, उपज बचाने के लिए ढंकी तिरपाल

शहर सहित क्षेत्र में गुरुवार शाम बारिश हुई। बारिश से किसान चिंतित हैं। पिछले कुछ दिनों से हो रही गर्मी व उमस के बाद गुरुवार को मौसम बदला। बादल छाए और शाम को आधे घंटे तक रिमझिम बारिश हुई। धनोरा में भी कुछ देर रिमझिम के बाद 15 मिनट तेज बारिश हुई। किसानों ने खेत में खुले में रखी सोयाबीन और मक्का की फसल को खराब होने से बचाने के लिए तिरपाल से ढंका। बारिश से फसलों को नुकसान भी हुआ है। भीकला के खेत में 2 एकड़ फसल खराब हो गई। रलावती निवासी रमेश चौहान के खेत में रखी सोयाबीन और मक्का की फसल भीग गई। किसानों ने फसल को भीगने से बचाने के लिए तिरपाल ढंकी। किसानों ने बताया कि बेमौसम हो रही बारिश से अब खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Half an hour in Sendhwa and 15 minutes of rain in Dhanora, tarpaulin covered to save yield


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2H46ttd

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "सेंधवा में आधा घंटा व धनोरा में 15 मिनट बारिश, उपज बचाने के लिए ढंकी तिरपाल"

Post a Comment