नाैरादेही में एक साथ दिखा बाघ का परिवार, 16 माह के हुए शावक, दाे मादा और एक नर हाेने का अनुमान

नौरादेही अभयारण्य में बाघ-बाघिन पहली बार अपने तीनाें शावकाें के साथ दिखे। शावक 16 महीने के हाे चुके हैं। अब वे जवां दिखाई दे रहे हैं। बाघ परिवार की निगरानी करने वाले ट्रैकिंग दल ने इन्हें कैमरे में कैद किया है। बाघ-बाघिन को काॅलर आईडी लगाया था, इसलिए इनके मृूवमेंट की जानकारी मिल जाती है। उनके गले में कॉलर आईडी दिखाई भी दे रहा है। नाैरादेही एसडीओ सेवाराम मलिक ने बताया 10-12 दिन पहले बाघ की पूरी फैमिली कैमरे में कैद हुई थी। तीनाें शावक अब जवां हाे गए हैं। इनमें दाे मादा और एक नर हाेने का अनुमान है। इन तीनों को कॉलर आईडी नहीं पहनाया है।
ढाई साल पहले लाए गए थे बाघ-बाघिन
ढाई साल पहले कान्हा से बाघिन को लाए थे। उसकी उम्र ढाई साल थी। बाघ को बांधवगढ़ से लाए थे। तब वह 4 साल का था। वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट डाॅ.बसंत मिश्रा ने बताया नौरादेही अभयारण्य बाघों के साथ ही अफ्रीकन चीताें के लिए काफी अनुकूल है।
30 सेकंड का वीडियो... इसमें एक के बाद एक करके सभी दिखाई दिए। सबसे आगे बाघिन और उसके पीछे तीन शावक थे। आखिरी में बाघ था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3lTSchs
0 Comment to "नाैरादेही में एक साथ दिखा बाघ का परिवार, 16 माह के हुए शावक, दाे मादा और एक नर हाेने का अनुमान"
Post a Comment