जहां की अनुमति वहां नहीं की बैठक, सोशल डिस्टेंस भी भूले, भाजपा जिलाध्यक्ष पर केस, चुनाव व कोविड-19 गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर कार्रवाई

सुरखी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के दाे आयाेजन में परमिशन और काेविड-19 की गाइडलाइन के उल्लंघन पर दाे एफआईआर दर्ज की गई। जैसीनगर में बुधवार काे हुई भाजपा की बैठक काे लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष गाैरव सिराेठिया के खिलाफ केस दर्ज किया है। वहीं दूसरी एफआईआर गुरुवार काे राहतगढ़ में मंत्री गाेविंद सिंह राजपूत की माैजूदगी में हुई सभा काे लेकर दर्ज हुई है। इसमें राहतगढ़ के चौधरी वेयरहाउस के मालिक अर्पित चौधरी को आरोपी बनाया है।
एएसपी बीना विक्रम सिंह ने बताया कि एफएसटी की रिपोर्ट के मुताबिक वेयरहाउस के कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया। दूसरे मामले में जैसीनगर जनपद कार्यालय के सामने बैठक की परमिशन ली और कार्यक्रम पेट्राेल पंप के पास किया।
जिस पर धारा 188, 269, 270 के तहत केस दर्ज किया। भाजपा जिलाध्यक्ष सिराेठिया ने कहा- यह कार्यकर्ताओं की बैठक थी, न कि काेई सार्वजनिक कार्यक्रम। इधर, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की सभा में साेशल डिस्टेंसिंग का पालन न हाेने पर हुई एफआईआर के बाद कांग्रेस ने इलेक्शन ऑफिसर से पक्षपातपूर्ण कार्रवाई की शिकायत की।
शिकायत मिलने पर करेंगे केस दर्ज
एसपी अतुल सिंह का कहना है काेविड-19 की शर्ताें के उल्लंघन और कलेक्टर के आदेश का पालन न हाेने की दिशा में जिस भी पार्टी के खिलाफ तथ्याें के साथ शिकायत मिलेगी, उसके खिलाफ केस दर्ज हाेगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37aY4iw
0 Comment to "जहां की अनुमति वहां नहीं की बैठक, सोशल डिस्टेंस भी भूले, भाजपा जिलाध्यक्ष पर केस, चुनाव व कोविड-19 गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर कार्रवाई"
Post a Comment