शहर में एक सप्ताह बाद खुलेंगे मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघर, टिकट दर नहीं बढ़ाई जाएगी, सिंगल स्क्रीन सिनेप्लेक्स भी फिलहाल नहीं खुल रहे

करीब 7 महीने बाद 15 अक्टूबर से सिनेमाघर शुरू होने थे लेकिन तैयारियां पूरी न होने के कारण सागर में मल्टीप्लेक्स शुरू होने में एक सप्ताह का समय और लग सकता है। शहर में फिलहाल एक ही मल्टीप्लेक्स प्लेटिनम प्लाजा है। मल्टीप्लेक्स संचालक सतीश साहू का कहना है कि नई फिल्में फिलहाल रिलीज न होने की वजह से इसमें देर हो रही है। इसके अलावा शहर के सिंगल स्क्रीन सिनेप्लेक्स भी फिलहाल नहीं खुल रहे हैं।

मल्टीप्लेक्स में अब बदल जाएगी ये व्यवस्थाएं

  • एंट्री करते ही पेपरलेस टिकटिंग होगी, जिसमें दर्शकों के मोबाइल पर लिंक दी जाएगी और इसी के साथ क्यूआर कोड स्कैनर भी रहेगा। मोबाइल पर इसे दिखाने पर एंट्री मिलेगी।
  • हॉल में एंट्री से पहले दर्शकों की स्क्रीनिंग होगी और मशीन से हाथ सैनिटाइज कराए जाएंगे।
  • हॉल की क्षमता से 50 फीसदी दर्शकों को एंट्री मिलेगी। {दर्शकों को मास्क अनिवार्य होगा।
  • आधी क्षमता के बाद भी टिकट की दरें नहीं बढ़ाई जाएंगी।

अब रात 8 बजे के बाद भी खुली रह सकेंगी दुकानें

कोरोना संक्रमण और त्योहारों के चलते शासन ने रात 8 बजे तक बाजार व दुकानें बंद करने के आदेश को वापस ले लिया है। गुरुवार को जारी हुए आदेश में पहले से निर्धारित समय के अनुसार ही दुकानें खोलने व बंद करने की बात कही गई है। इसके अलावा चल समारोह और धार्मिक स्थलों पर मेलों के आयोजन पर प्रतिबंध रहेगा। शासन द्वारा जारी आदेश 16 अक्टूबर लागू होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Multiplexes and cinemas will open in the city after one week, ticket rate will not be increased, single screen cineplexes are also not opening now


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31c6mmg

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "शहर में एक सप्ताह बाद खुलेंगे मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघर, टिकट दर नहीं बढ़ाई जाएगी, सिंगल स्क्रीन सिनेप्लेक्स भी फिलहाल नहीं खुल रहे"

Post a Comment