रेड लाइट के उल्लंघन पर 211 लोगों को भेजा चालान, 40 ने भरा जुर्माना, कंट्रोल कमांड सेंटर से सिर्फ सिविल लाइंस चौराहे पर 1 अक्टूबर से शुरू किए हैं

शहर में ई-चालान की कार्रवाई शुरू हो गई है। ट्रैफिक पुलिस और स्मार्ट सिटी द्वारा संयुक्त रूप से ट्रैफिक सिस्टम पर काम किया जा रहा है। अभी सिर्फ सिविल लाइंस चौराहे पर रेड लाइट का उल्लंघन करने वालों को चालान भेजे जा रहे हैं। 1 अक्टूबर से आज तक कुल 211 चालान भेजे गए। इनमें से 40 लोगों ने ऑनलाइन 500 रुपए का जुर्माना जमा भी किया है। कंट्रोल कमांड सेंटर से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के फोटो ट्रैफिक पुलिस को भेजे जा रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस चालान की राशि निर्धारित करके भेजता है। ई-चालान ऑनलाइन जमा करने के लिए लिंक दी जा रही है। ट्रैफिक थाने पहुंचकर भी जमा कर सकते हैं।


अन्य चाैराहाें से भी जल्द शुरू हाेगी कार्रवाई
सितंबर के महीने में सिविल लाइंस चाैराहे पर ट्रैफिक नियमाें का उल्लंघन करने वालाें काे ई-चालान भेजने की प्रक्रिया की ट्रायल चली। इस दाैरान लाेगाें काे मैसेज भेजकर चेताया गया कि आगे से रेड लाइट का उल्लंघन करने, बिना हेलमेट वाहन चलाने और वाहन चलाते समय माेबाइल पर बात करने पर चालानी कार्रवाई की जाएगी। जुर्माने की राशि और सुप्रीम काेर्ट की गाइडलाइन के अनुसार लाइसेंस निलंबन काे लेकर ट्रैफिक पुलिस और स्मार्ट सिटी के अफसराें के बीच पहले सामंजस्य नहीं था।

चालान के फार्मेट में ट्रैफिक नियमाें के उल्लंघन पर लाइसेंस निलंबन का भी प्रावधान किया गया है। स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह राजपूत का कहना है कि अभी सिविल लाइंस चाैराहे से ई-चालान शुरू किए गए हैं, जल्द ही अन्य चाैराहाें से भी चालान भेजे जाएंगे। लाेग ट्रैफिक नियमाें का पालन करने के लिए जागरुक हाे रहे हैं। कंपनी सचिव रजत गुप्ता ने बताया कि आईटीएमएस प्राेजेक्ट के तहत अन्य चाैराहाें पर एनाउंस के जरिए ट्रैफिक कंट्राेल कर रहे हैं। ई-चालान जमा करने में लाेगाें काे ट्रैफिक थाने तक जाने की आवश्यकता नहीं है।


लाइसेंस निलंबन का भेज रहे प्रस्ताव
ट्रैफिक थाना प्रभारी रीता सिंह ने बताया कि पुलिस कंट्राेल रूम और स्मार्ट सिटी के कंट्राेल कमांड सेंटर दाेनाें जगह से ट्रैफिक पुलिस के पास उन लाेगाें के फाेटाे भेजे जा रहे हैं जाे कि रेड लाइट का उल्लंघन कर रहे हैं या फिर माेबाइल पर बात करते हुए वाहन चला रहे हैं। जाे लाेग माेबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाते पाए जा रहे हैं उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई कर उनका लाइसेंस निलंबन का प्रस्ताव आरटीओ भेजा जा रहा है। सेंटर से अभी सिर्फ रेड लाइट का उल्लंघन करने वालाें के फाेटाे भेजे जा रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ई-चालान


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3m3J4Hx

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "रेड लाइट के उल्लंघन पर 211 लोगों को भेजा चालान, 40 ने भरा जुर्माना, कंट्रोल कमांड सेंटर से सिर्फ सिविल लाइंस चौराहे पर 1 अक्टूबर से शुरू किए हैं"

Post a Comment