जिले में बायो डीजल के 17 पंप, शिकायत मिलने पर सैंपलिंग कर तीन को सील किया

आप सस्ते के चक्कर में बायो डीजल ले रहे हैं तो सावधान हो जाइए, क्योंकि जिले में बायो डीजल के 17 अवैध पंप हैं। इनमें पाम आइल सहित मिलावटी बायो डीजल बेचा जा रहा है। इससे आपके वाहनों के इंजिन जाम हो सकते हैं।
वाहन चालकों ने जब इंजिन जाम होने की शिकायतें प्रशासन को की तो अधिकारी हरकत में आए। गोपनीय सर्वे कहता है कि जिले के सभी 17 बायो डीजल पंप बगैर अनुमति के संचालित हो रहे हैं। न तो इन पंप संचालकों के पास कलेक्टोरेट की एनओसी है न खाद्य विभाग का बिक्री परमिशन पत्र।

कलेक्टर के निर्देश पर जिला आपूर्ति नियंत्रक एमएल मारू के नेतृत्व में टीम ने नागदा के रूपेटा, बड़नगर तहसील में बदनावर मार्ग स्थित पंप और इंदौर रोड के पंप पिपलई में सत्यराम बायो फ्यूल्स से सैंपलिंग कर इन्हें सील करवाया। इस दौरान एक गड़बड़ी ये भी सामने आई कि नोजल से पंपों पर खपत 200-300 लीटर बताई जा रही हैं, जबकि रजिस्टरों में 2 से 4 हजार लीटर तक खपत दर्शाई हैं। ऐसे में आशंका है कि कहीं ये चोरी का और बेहद घटिया वाला ईधन तो नहीं बेच रहे हैं।

ऐसे हो रही हैं गड़बड़ी
मारू ने बताया भारतीय मानक ब्यूरो के अनुसार बायो डीजल की डेनसिटी 860 से 900 तक होना चाहिए लेकिन पंपों पर इसका स्तर गिरा हुआ मिल रहा है। पंप संचालक कहते हैं कि कंपनी से ही उन्हें ऐसा डीजल मिला है, वे क्या करें। ऐसे में आशंका हैं कि जहां इसे तैयार किया जा रहा है या बीच के एजेंट इसमें पाम आइल व जले तथा उपयोग हुए तेल की मात्रा अधिक मिला रहे हैं।

17 बायो डीजल पंप, सभी अवैध
^जिले में 17 बायो डीजल पंप हैं। ये अवैध हैं। इनमें से किसी की अनुमति नहीं हैं। ये अमानक इधन बेच रहे हैं। इनके ईधन से लोगों के वाहनों के जाम होने की शिकायतें मिल रही हैं। तीन पंप सील किए हैं। बाकी पर भी कार्रवाई कर रहे हैं।
एमएल मारू, जिला आपूर्ति नियंत्रक

क्या है बायो डीजल
बायो डीजल पारंपरिक या ‘जीवाश्म’ डीजल के स्थान पर एक वैकल्पिक ईंधन है। बायो डीजल सीधे वनस्पति तेल, पशुओं के वसा, तेल और खाना पकाने के अपशिष्ट तेल से बनाया जा सकता है। बायो डीजल सामान्य की तुलना में प्रति लीटर चार-पांच रुपए सस्ता होता है। शहरों में बढ़ते वायु प्रदूषण को कम करने के लिए इसके उपयोग को बढ़ाने पर जोर हैं। लेकिन इसकी आड़ में की जा रही मिलावट से वाहन खराब हो रहे हैं।
ठंड में बढ़ सकती हैं वाहनों की समस्या
अभी ठंड का दौर शुरू होने जा रहा है। मिलावटी बायो डीजल का उपयोग करने से वाहनों में खराबी ज्यादा हो सकती र्है। क्योंकि ठंड में मिलावटी बायो डीजल जमने लगता है और ये वाहनों के विभिन्न पार्ट्स भी जाम कर देता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
17 biodiesel pumps in the district, sampling and sealed three on receipt of complaint


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2HwXdhv

Share this

0 Comment to "जिले में बायो डीजल के 17 पंप, शिकायत मिलने पर सैंपलिंग कर तीन को सील किया"

Post a Comment