घोड़े पर सवार होकर कल आएंगी मां; पहली बार कोविड- 19 की गाइड लाइन के अनुसार शहर में सजेंगे 150 पंडाल, इस बार गरबा भी नहीं होगा

शारदीय नवरात्र महोत्सव शनिवार से शुरू हो रहा है। काेविड- 19 संक्रमण की वजह से शासन की गाइड लाइन अनुसार दरबार सजाए जाएंगे। इनमें मां भवानी के विभिन्न स्वरूपों की प्रतिमाएं स्थापित होंगी। बाजार में शक्ति की देवी दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों की प्रतिमाएं लाई गई हैं।

मां की झांकी सजाने से पहले जानिए क्या है प्रशासन की गाइड लाइन

  • पंडाल का साइज 30 x 45 फीट तक का होगा।
  • संकुचित जगह में झांकी की स्थापना व प्रदर्शन नहीं किया जा सकेगा।
  • सोशल डिस्टेंस का पालन हो इसकी व्यवस्था आयोजनकर्ता को करना होगी।
  • मूर्ति विसर्जन के लिए आवेदन करना होगा। 10 व्यक्तियों की अनुमति मिलेगी।
  • कोविड संक्रमण काल में धार्मिक व सामाजिक चल समारोह की अनुमति नहीं होगी।
  • गरबा के आयोजन की अनुमति नहीं होगी।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mother will come on horseback tomorrow; For the first time, 150 pandals will be decorated in the city according to the guide line of Kovid-19, this time there will be no garba.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37c8sqk

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "घोड़े पर सवार होकर कल आएंगी मां; पहली बार कोविड- 19 की गाइड लाइन के अनुसार शहर में सजेंगे 150 पंडाल, इस बार गरबा भी नहीं होगा"

Post a Comment