200 फीट ऊंची टेकड़ी पर विराजित हैं मां शीतला, 250 साल पहले निकली थी प्रतिमा

शहर के बीच स्थित पिरानपीर टेकड़ी पर माता शीतला का मंदिर है। जो करीब 200 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। इस बार नवरात्रि में माता के दर्शन के लिए विशेष तैयारी की गई है। जहां पर श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग, लाइटिंग, पीने के पानी सहित दर्शन के लिए व्यवस्था की है। माता के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को पहले सैनिटाइजर से हाथ धोना होगा। उसके बाद ही मंदिर में प्रवेश मिलेगा। साथ ही अधिक भीड़ न हो इसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाएगा।
माता मंदिर के सेवकों ने बताया पिरानपीर टेकड़ी पर बाबा की दरगाह है। इससे कुछ दूरी पर माता का मंदिर स्थापित है। जो नगर में सबसे प्राचीन है। लोगों के अनुसार यह माता की प्रतिमा करीब 250 साल पहले स्वयं भू निकली थी। जिसके बाद श्रद्धालुओं की मन्नत पूरी होने पर यहां पर दर्शनों के लिए भीड़ लगने लगी। इसके बाद जनसहयोग से माता का मंदिर व अन्य निर्माण कराया गया है। जहां पर करीब 50 पेड़ी की चढ़ाई कर माता के दर्शन किए जा सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Maa Shitla is seated on a 200 feet tall tomb, 250 years ago the statue was made


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/354eiY1

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "200 फीट ऊंची टेकड़ी पर विराजित हैं मां शीतला, 250 साल पहले निकली थी प्रतिमा"

Post a Comment