प्राचीन जयंती माता मंदिर में इस बार नहीं लगेगा मेला, भंडारे पर भी रहेगा प्रतिबंध

नवरात्र पर्व की शुरुआत शनिवार से होगी। कोविड 19 के चलते इस वर्ष नवरात्र की रंगत फीकी रहेगी। प्राचीन जयंती माता मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ दर्शन के लिए उमड़ेगी लेकिन श्रद्धालु आस्था के साथ कोरोना संक्रमण से किस तरह सुरक्षित रहे। इसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों ने व्यवस्था की है। शुक्रवार शाम 5 बजे एसडीएम प्रवीण फुलपगारे व तहसीलदार विवेक सोनकर ने मंदिर क्षेत्र का निरीक्षण किया।
उन्होंने मंदिर में श्रद्धालुओं के आवागमन, दर्शन, प्रसादी वितरण सहित अन्य व्यवस्था देखी। उन्होंने बताया हाल ही में शासन द्वारा प्राप्त आदेशों के अनुसार प्रतिवर्ष लगने वाला मेला इस वर्ष नहीं लगेगा। मंदिर में जांच के लिए थर्मल स्क्रिनिंग व पल्स आक्सीमीटर की व्यवस्था रहेगी। मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के साथ श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति रहेगी। मंदिर में आरती के समय 25 लोग रह सकते हैं। भंडारे पर प्रतिबंध रहेगा। मन्दिर के बाहर प्रोटोकाल के तहत प्रसादी वितरण किया जाएगा। सुबह व शाम की आरती का समय परिवर्तित हो गया है। अब सुबह आरती सुबह 6 बजे व रात 9 बजे के बजाय 8.30 बजे होगी। करीब एक घंटे तक चलते निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही वन विभाग द्वारा वन्य प्राणियों से सतर्क रहने के लिए फ्लेक्स लगाए गए है।
पंडाल में भी कमी
कोरोना ने इस वर्ष नवरात्र को लेकर शनिवार को घर-घर में घटस्थापना की जाएगी। नवरात्र की तैयारियों को लेकर एक दिन पूर्व शुक्रवार को मार्केट में चहल पहल भी देखने को मिली लेकिन नवरात्र के दौरान रात में होने वाली रौनक इस वर्ष नजर नहीं आएगी। इस बार सजने वाले पांडालों की संख्या में भी कमी आई है। एसडीएम कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्ष केवल 10 समितियों द्वारा ही पंडाल लगाने की अनुमति मांगी गई है जबकि प्रतिवर्ष 25 से अधिक समितियों प्रतिमा विराजित करती थी। कंवर काॅलोनी समिति प्रतिवर्ष की तरह प्रतिमा की स्थापना तो होगी लेकिन किसी तरह के कार्यक्रम नहीं होंगे। पूजन व अनुष्ठान शासन की गाइडलाइन के अनुसार हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3lQZv9V
0 Comment to "प्राचीन जयंती माता मंदिर में इस बार नहीं लगेगा मेला, भंडारे पर भी रहेगा प्रतिबंध"
Post a Comment