मंदिरों में प्रवेश के लिए मास्क जरूरी, माता के दर्शन में रहेगी थोड़ी सी दूरी

शक्ति की आराधना का पर्व नवरात्रि शनिवार से शुरू हो रहा है। कोरोना महामारी के कारण इस बार श्रद्धालुओं को दूर से माता के दर्शन करना होंगे। मास्क लगा होने पर ही मंदिर में प्रवेश मिलेगा। वैष्णोदेवी मंदिर में निजी अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा थर्मल स्कैनिंग, पल्स ऑक्सीमीटर से जांच के बाद ही प्रवेश मिलेगा। एक बार में 5 श्रद्धालु ही मंदिर परिसर में जा सकेंगे। कालिका माता मंदिर में 15 से 20 दूरी से श्रद्धालु माता के दर्शन कर सकेंगे। इसको लेकर मंदिर में बेरिकेड्स लगाए गए।
वैष्णोदेवी मंदिर समिति के सदस्य आनंद हल्दीवाल ने बताया कोविड-19 के मद्देनजर शासन की गाइड लाइन का पालन किया जाएगा। नवरात्रि पर पहले मंदिर में हलवा प्रसादी का वितरण होता था। इस बार राजगिरे के लड्‌डू की प्रसादी का वितरण करेंगे। मंदिर परिसर में हैंड वाश व सैनेटाइजर की व्यवस्था है।
कालिका माता मंदिर में एक बार में 3 से 4 भक्तों को प्रवेश दिया जाएगा। शनिवार सुबह 4 बजे से पूजन विधान शुरू होगा। माता का अभिषेक कर घट स्थापना की जाएगी। चंडी पाठ हाेगा। पं. अशोक पंडित ने बताया इस बार श्रद्धालु माता की प्रतिमा के पास नहीं जा सकेंगे। मंदिर व पीपल के पेड़ के पास स्थापित माता के दर्शन 15 से 20 फीट दूरी से करना होंगे।

460 साल पुरानी टूटेगी परंपरा
खुरुमपुरा | संत सिंगाजी महाराज की जन्म स्थली खजूरी में इस बार मेला नहीं लगेगा। सरपंच आसाराम बड़ोले ने बताया कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस वर्ष मेला स्थगित कर दिया है। समिति सदस्य आशीष नाईक ने बताया यह आयोजन संत सिंगाजी महाराज के निर्वाण दिवस की स्मृति में 460 वर्षों से निरंतर चलता आ रहा हैं। लेकिन जन कल्याण की भावना से इस बार मेला नहीं लगेगा।

कार्यक्रमों पर लगी रोक
शनिवार पंडालों में दुर्गा प्रतिमा की स्थापना होगी लेकिन पहली बार सार्वजनिक गरबा आयोजन नहीं होंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mask is necessary for entering temples, a short distance will remain in the sight of mother


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3454Xjm

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "मंदिरों में प्रवेश के लिए मास्क जरूरी, माता के दर्शन में रहेगी थोड़ी सी दूरी"

Post a Comment