बच्चों को वितरित किए मास्क व साबुन

मां नर्मदा प्राणी सेवा समिति ने मास्क इंडिया अभियान के तहत शिक्षक शिक्षकाओं के सहयोग से करीब 150 से अधिक बच्चों को मास्क व साबुन वितरित की। सदस्यों ने निरंतर हाथ धोने के उद्देश्य से बच्चों को साबुन वितरित करते हुए कहा इस साबुन का उपयोग स्वयं ही करें। अन्य किसी को ना करने दें। बार-बार हाथ धोएं। साबुन को सुरक्षित स्थान पर रखें। ऐसा करने से कोरोना के बहुत सारे कीटाणु मर जाते हैं। राहुल पिंगलकर, मुजफ्फर हुसैन व जितेंद्र सेन ने बताया जल्दी ही मास्क व साबुन मुख्य मार्ग व बाजार में बांटने की योजना है। आगे भी सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस दौरान सुरेंद्र पंड्या, नवीन श्रीवास्तव, दिनेश राव व अन्य मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Masks and soaps distributed to children


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31hiPVR

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "बच्चों को वितरित किए मास्क व साबुन"

Post a Comment