सिलेंडर लीकेज होने पर महिला मदद के लिए चिल्लाई; जैसे ही पड़ोसी बचाने पहुंचे तो हो गया विस्फोट, 3 की मौत, 8 गंभीर
भांडेर के सराफा मार्केट के एक मकान में मंगलवार की सुबह 8.40 बजे घर की किचिन में गैस सिलेंडर लीकेज होने के चंद मिनट बाद फट गया इस घटना में तीन लाेगाें की जान चली गई। इनमें किचन में खाना बना रही महिला और बचाने आए दो पड़ोसियों की मौत हो गई। बचाने आए छह और घर के दो सदस्य भी हताहत हुए हैं। घायलों को झांसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से एक की हालत ज्यादा नाजुक होने पर दिल्ली रैफर किया गया। पिता और दो पुत्र घर में नहीं थे इसलिए वे सुरक्षित हैं। हादसा इतना भीषण था कि दुकान का शटर और दीवाराें का मलबा दूर तक उचटकर गिरा।
भांडेर के सराफा मार्केट निवासी राजेश पंसारी की पत्नी मीना (60) मंगलवार की सुबह करीब 8.30 बजे किचन में खाना बनाने की तैयारी कर रही थी। तभी सिलेंडर लीकेज होने लगा। यह देख मीना जोर-जोर से पास में ही गैस चूल्हा की दुकान चलाने वाले लक्ष्मण साहू को लक्ष्मण...लक्ष्मण कहकर बुलाने लगीं। आवाज सुनकर लक्ष्मण और आसपास के दुकानदार मीना के घर के अंदर की ओर दाैड़े। तभी सिलेंडर फट गया।
सिलेंडर फटने से मीना, लक्ष्मण (48) पुत्र गोविंददास साहू, नसीम (30) पुत्र चांद खां, अशोक (40) पुत्र कृष्णगोपाल सोनी, मनीषा (30) पत्नी रीतेश अग्रवाल, मिनी (28) रूपेश पंसारी, अर्चना (30) पत्नी अशोक सोनी, यूनुस (35) पुत्र चांद खां, चांद (64) पुत्र अली मोहम्मद, अंकित (30) पुत्र राजेश पंसारी और अमित (44) पुत्र श्रीराम यादव घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए झांसी भेजा गया लेकिन घर मालिक मीना, लक्ष्मण साहू और नसीम ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जबकि आठ घायलों की हालत नाजुक है। घायल अमित यादव को दिल्ली रैफर किया गया है।
मदद के लिए दौड़े लक्ष्मण और नसीब को नहीं पता था, जैसे मौत इंतजार कर रही थी
पिता-पुत्र घर से बाहर थे इसलिए बच गए
घर मालिक राजेश पंसारी, उनके बेटे रतीश और अंकित घटना के वक्त बाहर थे। राजेश अपने नाती का चेकअप कराने के लिए गए थे। जबकि उनका बेटा रीतेश मेडिकल स्टोर पर गया था और रूपेश भी किसी काम से बाहर था। हादसे की खबर मिलने पर तीनों घर आए और घायलों को अस्पताल ले गए।
मकान क्षतिग्रस्त, पड़ोस की दीवारों में भी दरार
सिलेंडर में हुए विस्फोट की आवाज पूरे नगर में गूंजी। सिलेंडर फटने पर कुछ पल के लिए ऐसा लगा मानो किसी ने बम फोड़ दिया हो। सिलेंडर के फटने से छत का जाल उखड़ गया, दुकान में लगा शटर उखड़कर बाहर जा गिरा। सीढ़ियां, किचन के गुम्मे ढह गए। यहां तक कि राजेश पंसारी के पड़ाेसी डॉ. रूपेश तिवारी और बंसल के मकान की दीवारों में भी दरारें पड़ गई।
सिलेंडर के लीकेज होने पर मीना ने सिलेंडर, गैस चूल्हे का सामान बेचने वाले लक्ष्मण साहू को चिल्लाकर बुलाया। मीना की आवाज सुनकर मैकेनिक लक्ष्मण मीना के घर की तरफ दौड़ा। लक्ष्मण को भागते हुए देख अमित, यूनुस, चांद, नसीम भी लक्ष्मण के पीछे भागे और जैसे ही मीना के घर के अंदर कदम रखा और सिलेंडर फट गया। इससे सिलेंडर के पास खड़ी मीना, लक्ष्मण, अमित, यूनुस, चांद खां, नसीम घायल हो गए।
विस्फोट से राजेश पंसारी के दुकान में अंदर लगा शटर उखड़कर उछलते हुए अपनी दुकान पर बैठे अशोक सोनी और उनकी पत्नी में जाकर लगा। इससे दोनों घायल हो गए। मीना की बहू मिनी और मनीषा कमरे में काम कर रही थी इसलिए वे भी चोटिल हो गईं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jh0sqj
0 Comment to "सिलेंडर लीकेज होने पर महिला मदद के लिए चिल्लाई; जैसे ही पड़ोसी बचाने पहुंचे तो हो गया विस्फोट, 3 की मौत, 8 गंभीर"
Post a Comment