जिस तीन इमली ब्रिज से रोज 40 हजार वाहन गुजरते; 250 यात्री बसें निकलतीं, वहां छह-छह फीट के गड्ढे
पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाया गया तीन इमली ब्रिज पर बड़े-बड़े गड्ढे हो रहे हैं, इससे बाइक सवार गिर रहे हैं। विभाग द्वारा कॉन्ट्रेक्टर को तीन साल का मेंटेनेंस भी दिया गया लेकिन कोई देखने वाला नहीं। तीन इमली ब्रिज पर चढ़ते हुए ही बड़े-बड़े गड्ढों से गुजरना पड़ रहा है। चार पहिया वाहनों की गति इससे धीमी हो जाती है और वहीं छोटे वाहन चालक को संतुलन खोकर गिर पड़ते हैं। चढ़ाई पर गड्ढों के कारण कई बार ट्रैफिक जाम की स्थिति भी बन जाती है। इसी ब्रिज पर पूर्व में उतरते समय गड्ढे हो चुके थे, जिसको लेकर भी पीडब्ल्यूडी से लगातार सवाल हुए और लंबे समय बाद उस समस्या से निजात मिली।
ब्रिज के निर्माण के दौरान भी स्लैब गिर गई थी
इस ब्रिज के बनते समय भी हादसा हो गया था जब इसकी एक स्लैब गिर गई थी। पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन यंत्री गिरिजेश शर्मा ने बताया ब्रिज को लेकर तीन साल का कान्ट्रेक्ट ठेकेदार को मेंटेनेंस का दिया गया था। ठेकेदार से इसे लेकर सवाल किए जाएंगे और पेनल्टी भी लगाई जाएगी। आगामी दिनों में इस ब्रिज का मेंटेनेंस निगम को हैंडओवर किया जाना है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3o6S4NT
0 Comment to "जिस तीन इमली ब्रिज से रोज 40 हजार वाहन गुजरते; 250 यात्री बसें निकलतीं, वहां छह-छह फीट के गड्ढे"
Post a Comment