42 साल के इतिहास में अकेला जलेगा रावण

नवग्रह मेला मैदान पर रविवार शाम 7 बजे 31 फीट रावण के पुतले का दहन होगा। आतिशबाजी होगी न अट्‌टाहास। इस बार रावण के चेहरे पर मास्क लगा होगा। जलते हुए संदेश देगा ‘अभी मास्क ही वैक्सीन है’। कोरोना के कारण वह अकेले जलेगा। 42 साल के दशहरा मैदान के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब रावण के साथ कुंभकर्ण व मेघनाथ पुतले नहीं जलेंगे। इस बार का पुतला 20 फीट छोटा है। शाम 5 बजे बाद पहाड़सिंहपुरा के कलश चौक स्थित श्रीराम मंदिर से श्रीराम शोभायात्रा निकलकर दशहरा मैदान पहुंचेगी। प्रशासन ने 21 लोगों व 5 पंडितों के शामिल होने की अनुमति दी है। पुतला कलाकार राजेश ढांकसे बताते हैं रावण मास्क लगाकर कोरोना से बचने का संदेश देगा। एएसपी डॉ. नीरज चौरसिया व एसडीओपी रोहित अवास्या ने दोपहर व कलेक्टर अनुग्रहा पी व एसपी शैलेंद्रसिंह चौहान शाम को रावण दहन स्थल व श्रीराम जुलूस मार्ग की व्यवस्था देखी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34qWiYN

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "42 साल के इतिहास में अकेला जलेगा रावण"

Post a Comment