ब्रिटिशकालीन चांदी के 5 व सोने के 20 नकली सिक्के देकर ठगे 50 हजार

पुलिस ने नकली सोने और चांदी के सिक्के देकर हजारों रुपए ठगने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने नगर के गणगौर घाट निवासी एक शिक्षित युवक को चांदी के असली सिक्के दिखाकर सोने के बजाय पीतल के नकली सिक्के थमा दिए। इसके एवज में 50 हजार रुपए लिए। दो दिन बाद 25 लाख के बदले में 5 किलो सोने के सिक्के देने का वादा किया लेकिन युवक की शिकायत पर पुलिस ने चारों आरोपियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है।
शनिवार एएसपी जितेंद्रसिंह ने बताया फरियादी हरीश को निजी होटल के पास अज्ञात पुरुष व महिला ने चांदी के 5 ब्रिटिशकालीन सिक्के देकर स्वयं के पास जमीन खुदाई से निकले पुराने सोने के सिक्के सस्ते दाम पर देने का लालच दिया। और उससे ठगी की। पुलिस ने अरोपियों को धरदबोचा। इसमें बिखा उर्फ भिका पिता नटू (35) निवासी गुजरात, मीराबाई पति गुलशन राठौर (65) निवासी गुजरात, लक्ष्मण पिता हीरा राठौर (45) निवासी मोरटक्का, गोविंद पिता गंगाराम सोलंकी (22) गुजरात को गिरफ्तार किया है।

धनवान लोगों को बनाते हैं निशाना
थाना प्रभारी ने बताया ये सभी आरोपी पेशेवर हैं। पूछताछ में इंदौर, धार जिले सहित प्रदेश के अन्य स्थानों व महाराष्ट्र में कुछ स्थानों पर वारदात करने की जानकारी दी है। संबंधित जिलों को आरोपियों के बारे में जानकारी देकर पूछताछ की जा रही है। गिरोह के कुछ सदस्य अभी फरार हैं। ये लोग धनवान लोगों को उनका रहन सहन देखकर उसे विश्वास में लेते थे। साथ ही मोटी रकम की ठगी करते थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3olfMpA

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "ब्रिटिशकालीन चांदी के 5 व सोने के 20 नकली सिक्के देकर ठगे 50 हजार"

Post a Comment