जिले में 63. 93 करोड़ के 12 स्कूल भवनों का लोकार्पण

जिले के 12 स्कूल भवनों का मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने वर्चुअल लोकार्पण किया।
इनमें रतलाम तथा सैलाना के नवीन कन्या शिक्षा परिसर तथा हाईस्कूल केलकच्छ, धामेडी, कनेरी तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगरा, पलसोडा, लूनेरा, ढिकवा, भाटी बडौदिया, बर्डियागोयल तथा अमरगढ़ के स्कूल भवन शामिल है। इस दौरान रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना, कलेक्टर गोपालचंद्र डाड, जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय आदि उपस्थित रहे।
स्कूल के लिए मिला नवीन भवन, विद्यार्थियों के लिए अब फर्नीचर की मांग
भाटीबड़ौदिया | मुख्यमंत्री ने हायर सेकंडरी स्कूल के नवीन भवन का वर्चुअल लोकार्पण किया। क्षेत्र में 25 सालों से भवन निर्माण की मांग की जा रही थी। विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अरविंद कुमार शर्मा ने कहा भवन निर्माण पीआईयू ने किया। इसमें प्रयोगशाला, वाचनालय, क्राॅफ्ट, स्टाफ, प्राचार्य व अध्यापन कक्षों व बालक-बालिका के लिए अलग-अलग शौचालयों का निर्माण किया है। अभी विद्यार्थियों के लिए फर्नीचर नहीं है, शिक्षा विभाग व जनप्रतिनिधियों से मांग की है। 32 साल से संस्था पुराने भवन में संचालित हो रही थी। नवीन भवन का वर्चुअल लोकार्पण ग्राम प्रधान शंकरलाल गरवाल, जनपद सदस्य लीला जानकीलाल गरवाल, उपसरपंच बाबूलाल चौधरी, भरत चौधरी, वीरेंद्रसिंह भाटी व शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि एपीसी सीएल सालित्रा की मौजूदगी में हुआ। शिक्षक देवीसिंह कलमे, पीटीआई दीपेंद्रसिंह ठाकुर, रश्मि मजदे, पूर्णिमा अवस्थी, संगीता परिहार, शंभुलाल निनामा सहित अन्य मौजूद थे।
नगरा में एक करोड़ से बना स्कूल भवन
नगरा । शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगरा में एक करोड़ की लागत से बने भवन का लोकार्पण मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने किया। आयोजन वर्चुअल हुअा। पंचायत नगरा के ग्राम प्रधान डॉक्टर फूल सिंह, जनपद सदस्य राजेंद्रसिंह, उप प्रधान दिनेश पाटीदार, प्रभारी प्राचार्य शेखसर, अनिल पांचाल, भरत पाटीदार, नरेंद्र चौहान सैनी, रघुवीर सिंह, संदीप जैन, सचिव गीता धाकड़, तूफान सिंह सहित अन्य मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3lLOkix
0 Comment to "जिले में 63. 93 करोड़ के 12 स्कूल भवनों का लोकार्पण"
Post a Comment