दशहरे से दीपावली तक बाजार में जोरदार कारोबार कराएगा सोयाबीन

शहर का 70 फीसदी कारोबार ग्रामीण ग्राहकी पर निर्भर है। इस बार सोयाबीन का उत्पादन पिछले साल से ज्यादा रहा है। इसलिए दीपावली पर जमकर कारोबार होने की उम्मीद है। दशहरे से बाजार में ग्राहकी की शुरू हो जाएगी।
सोयाबीन मंडियों में पहुंचना शुरू हो गई है। उत्पादकता पिछले साल से 1.5 क्विंटल ज्यादा आ रही है। पिछले साल सोयाबीन का उत्पादन प्रति हेक्टेयर 6 क्विंटल रहा था। जबकि इस साल साढ़े सात से 8 क्विंटल आ रहा है। चूंकि सोयाबीन का उत्पादन पिछले साल से ज्यादा है। ऐसे में इस बार दशहरे से दीपावली तक अच्छे कारोबार की उम्मीद है।

जिले में सोयाबीन का उत्पादन
पिछले साल 2 लाख हेक्टेयर में सोयाबीन की बोवनी की गई और 13 लाख क्विंटल सोयाबीन का उत्पादन हुआ था।
इस साल 2.17 लाख सेक्टर में सोयाबीन की बोवनी हुई है और 17. 36 लाख क्विंटल उत्पादन होने का अनुमान है।
पिछले साल कटाई के दौरान बारिश होने से फसल खराब हो गई थी और इससे उत्पादकता घटी थी इस बार स्थिति ठीक हाेने से बेहतर उत्पादन है।

70%कारोबार ग्रामीण क्षेत्र का

थोक किराना व्यापारी संघ के संजय पारख ने बताया रतलाम के बाजार की व्यवस्था कृषि आधारित है। 70 फीसदी कारोबार गांवों पर निर्भर है। कोरोना के चलते छह महीने से कारोबार ठप है। ऐसे में इस बार सोयाबीन के बेहतर उत्पादन ने अच्छे कारोबार की उम्मीद है। सोयाबीन का उत्पादन पिछले साल से ज्यादा होने से इस बार दशहरे से दीपावली तक जोरदार कारोबार की उम्मीद है।

भाव अच्छे मिल रहे हैं
मंडी व्यापारी मनोज जैन ने बताया इस बार सोयाबीन के भाव में तेजी है। यह 3700 से 4200 रुपए प्रति क्विंटल बिक रही है। इससे सोयाबीन के भाव किसानों को अच्छे मिल रहे हैं। आगे सोयाबीन के भाव 5 हजार रुपए प्रति क्विंटल पहुंचने की संभावना है।

प्रारंभिक प्रयोग में उत्पादकता पिछले साल से ज्यादा

उपसंचालक कृषि जीएस मोहनिया ने बताया फसल कटाई का जो प्रारंभिक प्रयोग सामने आ रहा है। उसमें सोयाबीन की उत्पादकता 7.5 से 8 क्विंटल प्रति हेक्टेयर आ रही है। पिछले साल 6.5 हेक्टेयर उत्पादकता रही थी।
ऑटोमोबाइल सेक्टर में ज्यादा खरीदी करेंगे किसान
पटेल मोटर के विष्णु सविता ने बताया त्यौहार के पहले वाहनों की अच्छी बिक्री बनी हुई है। इस बार सोयाबीन का उत्पादन अच्छा आ रहा है इससे ग्रामीण ग्राहकी बढ़ेगी और गांव के खरीददार भी हमें मिलेंगे। इससे ऑटोमोबाइल सेक्टर में किसानी ग्राहकी निकलेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/317nNV8

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "दशहरे से दीपावली तक बाजार में जोरदार कारोबार कराएगा सोयाबीन"

Post a Comment