भगवां थाना पुलिस और एसएसटी ने गुरुवार शाम करीब पौने 7 बजे टीकमगढ़ बॉर्डर पर कार से 14.68 लाख रुपए पकड़े


भगवां थाना पुलिस और एसएसटी ने गुरुवार शाम करीब पौने 7 बजे टीकमगढ़ सीमा पर बछरावनी गांव से निकली धसान नदी के पास एक कार से 14 लाख 68 हजार रुपए पकड़े हैं। बड़ामलहरा उप चुनाव को लेकर जिले में आचार संहिता लागू है। वहीं जिले और थानों की सीमा पर सघन चैकिंग लगाई गई है। गुरुवार शाम करीब पौने 7 बजे टीकमगढ़ की ओर से एक कार ने छतरपुर जिले की सीमा में प्रवेश किया। पुलिस ने कार को रोककर तलाशी ली तो उसमें 14 लाख 68 हजार रुपए मिले।

सूचना मिलते ही भगवां थाना प्रभारी पंकज मिश्रा, एसएसटी प्रभारी राजकुमार बागरी पहुंचे। कार से रुपए लेकर आ रहे घुवारा निवासी रविंद्र कुमार जैन ने पुलिस और एसएसटी को बताया कि वह गल्ला व्यापारी हैं। उनका कुछ भुगतान हुआ था, वह चैक के माध्यम से टीकमगढ़ से यह रकम निकाल कर घर वापस जा रहे हैं।
देर शाम तक पुलिस और एसएसटी द्वारा इस मामले की जांच पड़ताल और कानूनी कार्रवाई जारी थी। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी भगवां पंकज मिश्रा, एसएसटी प्रभारी राजकुमार बागरी, एएसआई सेवक राम डागौर, आरक्षक रूपेश सोनी, फूल सिंह राजपूत की भूमिका रही।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bhagwan police station and SST caught Rs 14.68 lakh from the car at Tikamgarh border around 7 pm on Thursday evening


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2H4CVvk

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "भगवां थाना पुलिस और एसएसटी ने गुरुवार शाम करीब पौने 7 बजे टीकमगढ़ बॉर्डर पर कार से 14.68 लाख रुपए पकड़े"

Post a Comment