8 माह में ही 24 लाख के सीसी रोड में हुए गड्‌ढे, लापरवाही छुपाने के लिए डाली चूरी

नगर के वार्ड 14 में 8 माह पहले 24 लाख रुपए लागत से बना सीसी रोड उखड़ने लगा है। इन गड्‌ढों को भरने की बजाय ठेकेदार ने चूरी डाल दी है। मोनू दांगोड़े व राजा साबले का कहना है घटिया सामग्री का उपयोग करने से सड़क उखड़ने लगी है। अब लापरवाही छुपाने के लिए चूरी डाली जा रही है।
निर्माण के दौरान ही सामग्री का सही उपयोग नहीं होने को लेकर आरोप लगे थे लेकिन ध्यान नहीं दिया गया। इसका खामियाजा अब राहगीरों को उठाना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार 240 मीटर लंबी व 6 मीटर चौड़ी सड़क की दोनों साइट 3 मीटर तक पैवर लगाने थे लेकिन पैवर नहीं लगाए गए। लोगों का कहना है रेत की मात्रा अधिक करने से सड़क उखड़ रही है। इसकी जांच होना चाहिए। लोगों ने बताया कि निर्माण के दौरान घटिया सामग्री का उपयोग किया गया। इसलिए सड़क आठ माह में ही उखड़ गई।

इधर... वाहन को बचाने में फिसली बाइक, एक घायल

कसरावद | भारी वाहनों की लगातार आवाजाही से पीपलगोन रोड गड्‌ढों में तब्दील हो गया है। लोगों की शिकायत के बाद लोक निर्माण विभाग ने यहां खानापूर्ति के लिए चूरी डाली थी। डामर उखड़ने व चूरी से लेयर ऊपर-नीचे होने से वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है। गुरुवार को बाइक सवार सतीश घायल हो गया। सतीश ने बताया सामने से आ रहे वाहन को बचाने के चक्कर में बाइक असंतुलित हो गई। गनीमत रही कि कोई बड़ी घटना नहीं हुई। राहगीरों ने कहा एनटीपीसी प्लांट सेल्दा के लिए भारी वाहनों की लगातार आवाजाही से सड़क की हालत खराब हो गई है। आवागमन के हिसाब से सड़क की मरम्मत व दोबारा निर्माण का प्रस्ताव बनाना चाहिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
In 8 months, the potholes in CC Road worth 24 lakhs, cast dust to hide negligence


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3j4l0SE

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "8 माह में ही 24 लाख के सीसी रोड में हुए गड्‌ढे, लापरवाही छुपाने के लिए डाली चूरी"

Post a Comment