कोरोना जांच हॉस्पिटल में, सर्टिफिकेट दिया सीएमएचओ ने, मां-बेटे नहीं जा सके दुबई

शहर की एक महिला और उनके बेटे को एयरपोर्ट पर मुंबई होते हुए दुबई जाने से सोमवार को रोक दिया। यात्री कामिनी सावंत बेटे अर्णव के साथ इंडिगो की फ्लाइट से दुबई अपने भाई के यहां जाने वाली थीं। उनका कहना है कि कोरोना रिपोर्ट भी थी। एयरलाइंस ने उन्हें सिर्फ इस वजह से रोक दिया, क्योंकि उनके पास रिपोर्ट पीसी सेठी हॉस्पिटल की कोरोना संक्रमण जांच की थी। रिपोर्ट भी निगेटिव थी।
उधर, एयरलाइंस के अनुसार हमने सारे नियमों के अनुसार ही कार्य किया। उनके पास रिपोर्ट की कॉपी थी, जबकि सर्टिफिकेट सीएमएचओ ऑफिस से जारी हुआ था। दुबई हमने बात भी की लेकिन वहां से इनकार कर दिया। वहीं, एयरपोर्ट डायरेक्टर अर्यमा सान्याल के अनुसार जो नियम है, उनका पालन करना जरूरी है। कामिनी के अनुसार अब उन्होंने निजी लैब से टेस्ट करवाया। वे मंगलवार को जाएंगी।
दुबई यात्रा कर रहे हैं तो यह है जरूरी
- कोरोना निगेटिव पीसीआर सर्टिफिकेट।
- गवर्नमेंट एप्रूव्ड लैब (आईसीएमआर) या सर्टिफाइड लैब से टेस्ट किया हुआ हो।
- यह प्रिंटेड हो। सर्टिफिकेट पर सील, साइन की हुई हो।
- सर्टिफिकेट अंग्रेजी या अरबी में जारी किया हुआ हो।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37mpmCp
0 Comment to "कोरोना जांच हॉस्पिटल में, सर्टिफिकेट दिया सीएमएचओ ने, मां-बेटे नहीं जा सके दुबई"
Post a Comment