कलेक्टर ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया, गोल घेरा बनाने के निर्देश दिए

मांधाता विधानसभा उपचुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग के निर्देशन पर तैयारियां शुरू हो गई हैं। 3 नवंबर को मतदान और 10 नवंबर को चुनाव परिणाम घोषित होगा। शुक्रवार दोपहर कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी अनय द्विवेदी ने मतदान केंद्रों का अवलोकन किया। इस दौरान मतदान केंद्रों पर कोरोना महामारी को देखते हुए व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए। मूंदी और बीड़ के बाद बांगड़दा सहित अन्य मतदान केंद्रों पर जाकर पंखे, लाइट, पानी एवं सैनिटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग के लिए मतदाताओं के लिए गोल घेरे बनाने, जागरूकता के लिए मतदान केंद्र पर स्लोगन आदि व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसपी विवेक सिंह, जिला पंचायत सीईओ रोशन कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35rcqZz

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "कलेक्टर ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया, गोल घेरा बनाने के निर्देश दिए"

Post a Comment