रात में पत्नी को रवींद्र से लिपटे देख लिया तो कर दी हत्या, गिरफ्तार पति का खुलासा

एक दिन शाम को घर लौटा तो देखा कि पत्नी अनिता ने हाथ भट्‌टी शराब (कच्ची) पी रखी है। मैंने सोचा शराब कौन लाकर पिला गया। पूछा तो अनिता ने कहा कि एक व्यक्ति मजदूरी के पैसे देने आया था। उसने शराब पिलाई। मुझे उस दिन से शंका हो गई कि पत्नी का किसी से चक्कर है। शनिवार को डेयरी का रवींद्र उर्फ राणे आया। उसने साथ में शराब पी।

इसके बाद उसने कहा कि यहीं सो जाता हूं। मैंने कहा ठीक है। हम तीनों खाना खाकर सो गए। रात करीब 12 बजे मुझे आवाज आई। मेरी नींद खुली। मैंने देखा कि अनिता व रवींद्र लिपटे हुए हैं। मुझे गुस्सा आया। घर में रखी लट्‌ठ उठाई और दोनों को पीटने लगा। वे चिल्लाते रहे, लेकिन मैं गुस्से में मारता रहा। दोनों बेसुध हो गए। खून बहने लगा।

इसके बाद मैंने रवींद्र को उसकी बाइक पर लादकर पुलिया के पास फेंक आया। पत्नी का शव घर पर ही पड़ा रहा। रात में सो गया। सुबह शराब पीकर ग्रामीणों के पास पहुंचा और पत्नी को कुछ होने की जानकारी दी। हाथ, चप्पल पर खून के निशान व रवींद्र का शव मिलने से लोगों ने पकड़ लिया। सोमवार को खुलासा हुआ।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ravindra's wife was wrapped in the night and murdered


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3o97lxq

Share this

0 Comment to "रात में पत्नी को रवींद्र से लिपटे देख लिया तो कर दी हत्या, गिरफ्तार पति का खुलासा"

Post a Comment