नपा का अल्टीमेटम- अब ठेले सिर्फ हाॅकर जोन में ही लगेंगे; ठेले वाले बोले- करवाचौथ तक लगाने दो, एचओ ने कहा- फिर दिवाली तक कहोगे
शहर के सदर बाजार से हाथ ठेला वालों को हटवाने और दुकानदारों से फुटपाथ खाली कराने में नगर पालिका के अमले का पसीना छूट रहा है। इसके बाद भी व्यवस्था में सुधार नहीं आ रहा है। गुरुवार को नपा के एचओ से दुकानदारों की कहासुनी हो गई। एचओ फुटपाथ खाली करवाने पहुंचे तो दुकानदार बोले- आपके आ जाने पर हमारी दुकानदारी प्रभावित हो जाती है सामान हटाएं या दुकानदारी करें। इसी प्रकार ठेले वालों ने एचओ से कहा कि साहब- करवाचौथ हो जाने दो इसके बाद हॉकर्स जोन में ठेले लगाने लगेंगे। तब एचओ ने कहा इसके बाद कहोगे कि दीपावली हो जाने दो। ऐसा तो नहीं चलने देंगे आप लोगों को हॉकर्स जोन में जाना पड़ेगा और दुकानदारों को फुटपाथ खाली रखना होगा।
यहां बता दें बुधवार को नगर पालिका सीएमओ सुरेंद्र शर्मा बाजार में पहुंचे थे तब न केवल दुकानदारों से बहस हुई थी बल्कि इसके बाद सीएसपी आनंद राय के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ बाजार का भ्रमण कर व्यापारियों और ठेले वालों को आगाह कर दिया गया था। इसके बाद एनाउंसमेंट भी कराया गया था लेकिन इसका दुकानदारों और हाथ ठेला वालों पर कोई असर नहीं हुआ है। नपा अमले के पहुंचने पर कुछ देर के लिए हाथ ठेला अगल- बगल की गलियों में ले जाए गए इसके बाद पुन: जहां के तहां खड़े नजर आने लगे। इससे आवागमन करने वालों के समस्या उपजने लगी। नगर पालिका के अधिकारियों का कहना है कि नागरिकों की परेशानी के मद्देनजर हाथ ठेला हटवाने व फुटपाथ खाली कराने की मुहिम चलाई गई है। अंतत: इस पर अमल किया ही जाना है। इसलिए ठेलेवाले स्वेच्छा से हॉकर्स जोन में चले जाएं।
हॉकर्स जोन चालू होने का अच्छा मौका
त्योहारी सीजन में हॉकर्स जोन आबाद हो सकता है क्योंकि जरूरत की कई वस्तुएं लोग ठेले से ही खरीदते हैं। लेकिन हॉकर्स जोन में कारोबार करने में ठेले वाले रुचि नहीं दिखा रहे हैं। बीते रोज हॉकर्स जोन भ्रमण के दौरान अधिकारियों द्वारा इसके दोनों ओर लगवाए पाइपों को कटवाने की भी बात कही थी। इससे आवागमन आसान हो जाएगा लेकिन वाहनों की आवाजाही होने लगेगी। इससे परेशानी भी बढेगी।
सदर बाजार के बाद अन्य जगह मुहिम
नगर पालिका की योजना सबसे पहले सदर बाजार की सड़क और फुटपाथ को अतिक्रमण से मुक्त कराने की है इसके बाद अन्य बाजारों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। नगर पालिका अधिकारियों का कहना है कि स्टेशन रोड, बंगला बाजार, भूता बाजार आदि क्षेत्र में भी इसी प्रकार मुहिम चलाई जाएगी। स्टेशन रोड पर भी जबरदस्त अतिक्रमण के कारण आवागमन करना मुश्किल हो रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dRpA5U
0 Comment to "नपा का अल्टीमेटम- अब ठेले सिर्फ हाॅकर जोन में ही लगेंगे; ठेले वाले बोले- करवाचौथ तक लगाने दो, एचओ ने कहा- फिर दिवाली तक कहोगे"
Post a Comment