बच्चियां बना रहीं सजावट का सामान, ताकि चीन का नहीं खरीदना पड़े; अब बाजार में लगवाएंगे स्टॉल

शहर के सामाजिक नवजीवन सहायतार्थ संगठन द्वारा कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स(कैट) के सहयोग से गरीब परिवार के बच्चियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वदेशी सामग्री निर्माण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत इन दिनों नवदुर्गा, करवा चौथ और दीपावली पूजन की सामग्री बच्चियों द्वारा बनाई जा रही है। खास बात तो यह है कि बच्चियों के द्वारा बनाई जा रही पूजन की सामग्री का बाजार में दुकानदारों के साथ आम लोग भी पसंद कर रहे हैं।

गौरतलब है कि भारत-चीन सीमा पर चल रहे विवाद के कारण देशभर में लोग चीनी सामान का बहिष्कार कर रहे हैं। शहर के व्यापारी भी चीन में बने सामान को बेचने के पक्ष में नहीं हैं। इस कारण से बाजार में अधिकांश दुकानों पर चीनी वस्तुएं गायब हो चली हैं। इसकी जगह अब दुकानदार देश में निर्मित वस्तुएं बेचने लगे हैं। लोगों में स्वदेशी सामग्री की बढ़ती हुई मांग को देखते हुए नवजीवन सहायतार्थ संगठन ने कैट के सहयोग से डेढ़ माह पहले आत्मनिर्भर अभियान शुरू किया। इस अभियान के तहत गरीब परिवार की बच्चियों के द्वारा मिट्टी, गोबर की मूर्तियां,मिट्टी के दीपक, कलात्मक वंदनवार, शुभ-लाभ के चिन्ह, झालर, डिलाइनदार थाली, पूजन सामग्री के अलावा अन्य स्वदेशी वस्तुएं निर्मित की जा रहीं हैं।संगठन सदस्य नीतेश जैन ने बताया कि आगामी में तीन-चार दिन बाद बाजार में करवा चौथ और दीपावली के लिए स्टॉल लगाया जाएगा।

पांच दिन का दिया गया था प्रशिक्षण
नवजीवन सहायतार्थ संगठन की वरिष्ठ सदस्य नीतेश जैन ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर अभियान से प्रेरित होकर हमारे संगठन ने कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स(कैट) की मदद से गरीब परिवार की बच्चियों को आत्मनिर्भर बनाने और लोगों में स्वदेशी वस्तुओं का बढ़ावा देने के लिए यह अभियान शुरू किया है। इस अभियान के माध्य से बच्चियों को रोजगार भी मिला है। इस अभियान को शुरू करने से पहले बच्चियों को पांच दिन का प्रशिक्षण दिया गया था। वर्तमान में 15 बच्चियों के द्वारा स्वदेशी सामग्री बनाई जा रही है। जिसको बाजार में बेचा भी जा रहा है, साथ ही जो लाभ हो रहा है, उसमें से सामान बनाने की लागत को निकलकर शेष राशि को बच्चियों में बराबर बांट दिया जाता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
स्वदेशी सामान बनातीं गरीब परिवार की बच्चियां ।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34klzUf

Share this

0 Comment to "बच्चियां बना रहीं सजावट का सामान, ताकि चीन का नहीं खरीदना पड़े; अब बाजार में लगवाएंगे स्टॉल"

Post a Comment