किसानों को नहीं मिल पा रहा बिना ब्याज का ऋण; सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराने पर भी नहीं हुआ अब तक समस्या का समाधान

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की रौन शाखा द्वारा सेवा सहकारी समिति के सदस्य किसानों को बिना ब्याज ऋण की राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है। किसानों द्वारा इस समस्या को लेकर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक प्रबंधन को शिकायत की गई है। लेकिन अब तक शाखा प्रबंधक द्वारा शून्य ब्याज के ऋण की राशि किसानों को उपलब्ध नहीं कराई गई है। इस कारण किसानों में रोष व्याप्त होता जा रहा है।

किसानों द्वारा बताया गया है कि वे सेवा सहकारी संस्था मानगढ़, सेवा सहकारी संस्था रौन, सेवा सहकारी संस्था मेहदा, सेवा सहकारी संस्था नौधा, सेवा सहकारी संस्था निबसाई, सेवा सहकारी संस्था जैतपुरा मढी, सेवा सहकारी संस्था पिडोरा से संबद्ध हैं। एक अक्टूबर को नगद भुगतान हो जाना चाहिए था लेकिन शाखा प्रबंधक द्वारा शून्य ब्याज पर ऋण देने में आनाकानी की जा रही है। जबकि रबी सीजन के कृषि कारोबार के लिए रकम की वर्तमान में ही जरूरत है।

इस कारण बीज व अन्य सामग्री की खरीद फरोख्त नहीं हो पा रही है। बताया गया है कि मानगढ़ सेवा सहकारी सहकारी संस्था से संबद्ध 30 किसान कृषि ऋण के लिए भटक रहे हैं। इसी प्रकार अन्य संस्थाओं से संबद्ध किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अशोक कुमार सोनी, दशरथ सिंह, सुरेश सिंह, राजाराम सिंह द्वारा सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत भी दर्ज कराई गई है।

सूची आने में देर होने से उपजी समस्या
^सेवा सहकारी संस्थाओं से किसानों की सूची आने मेंं देर होने राशि नहीं डलवाई जा सकी। अब जैसे- जैसे सूची आती जा रही वैसे- वैसे ऋण की राशि खातों में डलवाई जा रही है।
उत्तम समाधिया, प्रबंधक, शाखा रौन



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31ATAhk

Share this

0 Comment to "किसानों को नहीं मिल पा रहा बिना ब्याज का ऋण; सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराने पर भी नहीं हुआ अब तक समस्या का समाधान"

Post a Comment