शिवराज सिंह के आंख, कान भले ही नहीं चलते हों, लेकिन मुंह बहुत चलता है, वो घोषणाएं करने में माहिर

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि अमायन को तहसील बनाए जाने के लिए शिवराज सिंह चौहान भले ही कई बार घोषणाएं कर गए हों। लेकिन यदि 10 के बाद यदि कांग्रेस की सरकार बनी तो अमायन को तहसील हम बनाएंगे। साथ ही आजी मां मंदिर को भी भव्य तीर्थस्थल बनाया जाएगा। दरअसल अमायन को तहसील बनाए जाने की मांग लंबे समय से उठ रही है।

वहीं आचार संहिता प्रभावी होने से पहले 14 सितंबर को जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान यहां सभा संबोधित करने आए तब उन्होंने भी अमायन को न सिर्फ तहसील का दर्जा दिए जाने की बात कही थी। बल्कि कमिश्नर को बोलकर तत्काल कामकाज शुरु करने के लिए आदेशित किया था।

इसके अगले ही दिन अमायन आरआई दफ्तर की साफ सफाई कर दी गई। लेकिन उसके बाद मामला ठंडे बस्ते में चला गया। ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस सर्किल के मतदाताओं को लुभाने के लिए यह दोनों घोषणाएं की है। मेहगांव विधानसभा क्षेत्र में अमायन सर्किल में करीब 65 हजार से ज्यादा मतदाता हैं।

शनिवार को अमायन कृषि उपज मंडी आयोजित कांग्रेस की सभा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने 20 मिनिट के भाषण में शिवराज सिंह पर जमकर हमला बोला। उन्होंने फिर दोहराया कि शिवराज सिंह के आंख, कान भले ही नहीं चलते हों, लेकिन मुंह बहुत चलता है। साथ ही यह भी कहा कि शिवराज सिंह घोषणाएं करने में माहिर हैं। वे कह रहे हैं कि हम कोरोना की वैक्सीन मुफ्त में देंगे। अरे जब अभी वैक्सीन ही नहीं आई तो उसे मुफ्त में और पैसे में देने की बात कैसे वे कह रहे हैं।

इस अवसर पर उनके साथ पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह, मेहगांव के प्रभारी विनोद डागा, मेहगांव से पार्टी प्रत्याशी पूर्व विधायक हेमंत कटारे सहित अन्य कांग्रेस नेता मौजूद थे। इस अवसर पर बसपा से बाबूलाल जामौर, प्रहलाद नरवरिया, भूपत जादौन, सुरेश सिंह राजपूत ने कांग्रेस की सदस्यता ली।

सरकार बनी तो ऐसा नियम बनाएंगे रेत का फायदा नौजवान को मिले, अभी नेता उठा रहे फायदा
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जिले में रेत के अवैध उत्खनन को लेकर कहा कि यदि कांग्रेस की सरकार बनी तो वे ऐसा नियम बनाएंगे कि उसका फायदा स्थानीय युवाओं को मिले। अभी यह लाभ नेता और विधायक ले रहे हैं। कमलनाथ ने कहा कि ये वीरों की भूमि है। ये जो अपमान हुआ है उसका बदला लेना है। अगर हमारी सरकार बनी तो चंबल घाटी के शहीदों की याद में मेहगांव में शहीद स्मारक बनाएंगे।

वादा- किसानों का कर्जा करेंगे माफ
पूर्व सीएम कमलनाथ ने किसानों को भी साधने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि प्रदेश की 70 फीसदी अर्थव्यवस्था कृषि से चलती है। हमने क्या गुनाह किया था कि जो हम किसानों का कर्जा माफ कर रहे थे। यदि हमारी सरकार फिर बनी तो हम दो लाख रुपए का कृषि ऋण माफ करेंगे। साथ ही हम ऐसा कानून बनाएंगे कि समर्थन मूल्य से कम दाम में किसान की फसल कोई खरीद नहीं सके। यदि कम दाम में कोई खरीदेगा तो वह अपराध होगा और उसे दंडित किया जाएगा।

खुलासा- हेमंत को बुलाकर दिया टिकट
सभा के दौरान कमलनाथ ने चुनाव में बाहरी प्रत्याशी का फैक्टर नहीं चले इसलिए कहा कि हेमंत को मैंने बुलाकर पूछा कि चुनाव लड़ोगे। तो उसने मना कर दिया। हेमंत ने कहा कि आप किसी भी विधानसभा में मेरी ड्यूटी लगा दो। पूरी ईमानदारी से पार्टी का काम करूंगा, लेकिन मैंने कहा मेरी इच्छा है तुम चुनाव लड़ो। हेमंत कोई टिकट मांगने मेरे पास नहीं आया था। मैं चाहता था इस क्षेत्र में ऐसा नौजवान उतारा जाए जिसकी रगों में समाजसेवा का खून भरा हो। हेमंत ऐसे ही प्रत्याशी हैं।

ललकार- मैंने हटवाए दो-दो एसपीः हेमंत
सभा के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे ने कहा कि जनता का रुख कांग्रेस की ओर है। लेकिन भाजपा प्रशासन और गुंडों के बल पर यह चुनाव जीतना चाहती हैं। उन्होंने ललकारते हुए कहा कि मैंने उपचुनाव में दो-दो एसपी हटवाए थे और थानेदारों और राजस्व अधिकारियों की तो गिनती नहीं है। यदि किसी ने गड़बड़ी करने की सोची तो वह कर नहीं पाएगा। इस अवसर पर उनकी मां मीरा कटारे ने भी लोगों से कहा कि वे अपना बेटा उनकी गोदी में देने आई हैं। सभी लोग उसे आशीर्वाद दें।

पूर्व मंत्री डॉ सिंह ने कहा- मैं हेमंत का अभिभावक, हेमंत ने छू लिए पैर
चुनावी सभा में पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह बोले अब ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा में जाने के बाद ज्योतिप्रसाद हो गए हैं। उन्होंने कहा कि हेमंत को उपचुनाव लड़ने का अनुभव है और जीतते हैं। पहले भी उन्होंने भदौरिया को हराया था और इस बार भी भदौरिया ही उनके सामने है। डॉ सिंह ने कहा कि मेरे खून में गद्दारी नहीं है। जो कहता हूं सो करता हूं। उन्होंने कहा कि हेमंत अभी हम निकले नहीं हैं। अन्य विधानसभाओं में जाना आना पड़ रहा है। लेकिन विश्वास रखना हम तन, मन और आत्मा से तुम्हारे साथ हैं। डॉ सिंह ने लोगों से कहा कि हेमंत मेरा भतीजा है और मैं इसका अभिभावक हूं। इतने पर ही हेमंत ने डॉ सिंह के भाषण देते समय पैर छूकर आशीर्वाद मांगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमायन में सभा को संबोधित करते पूर्व सीएम कमलनाथ।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jsF69i

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "शिवराज सिंह के आंख, कान भले ही नहीं चलते हों, लेकिन मुंह बहुत चलता है, वो घोषणाएं करने में माहिर"

Post a Comment