साज सज्जा और जुलूस से हाेगी बचत, इसलिए गरीब कन्याओं के विवाह और पढ़ाई में सहयाेग करेंगे नवरात्र उत्सव मंडल

कुंवार माह में शक्ति की देवी मां दुर्गा की उपासना का पर्व नवरात्र 17 अक्टूबर से शुरू हाेगा। जगह जगह मां दुर्गा की प्रतिमा की स्थापना हाेगी, लेकिन इस बार काेराेना का संक्रमण है। धूमधाम से हाेने वाली मां दुर्गा की उपासना अब सादगी से हाेगी। गाइडलाइन के अनुसार जुलूस और लाइटिंग नहीं लगाई जा सकती।

जिले की दुर्गा उत्सव समितियां इस बार आयाेजन से हाेने वाली बचत कन्या विवाह और कन्या शिक्षा में लगाएंगी। इसके लिए समितियाें के सदस्याें के बीच आपसी सहमति बनाई जा रही है। पंडित आदित्य पाराशर ने बताया देवी के नाै रूप कन्या और मां के रूप में हैं। ऐसे में कुंवारी और साैभाग्यवती कन्याओं के लिए किया गया कार्य देवी पूजा के समान ही है।

गरीब कन्याओं की फीस भरेगी त्रिलाेक शक्तिधाम समिति
हाेशंगाबाद नारायण नगर की त्रिलाेक शक्तिधाम समिति के सदस्य महेंद्र यादव ने बताया इस बार नवरात्र में शासन की गाइडलाइन से आयाेजन हाेगा। मंदिर में घटस्थापना पूजा पाठ हाेगी। सीमित हर साल 9 दिन कन्याभाेज के साथ पाठ्य सामग्री और जरूरतमंद कन्याओं काे कपड़े भेंट करती है। महेंद्र यादव ने बताया इस बार काेराेना के कारण समिति ने 11 जरूरतमंद कन्याओं की स्कूल फीस भरने का निर्णय लिया है।

कन्या विवाह में सहयाेग के लिए बनेगी सहमति
इटारसी लाइन क्षेत्र में 53 साल पहले स्थानीय सदस्याें का रामायण मंडल अब श्री आध्यात्मिक उत्थान रामायण मंडल दुर्गा उत्सव समिति बन गया है। समिति के काेषाध्यक्ष नीलेश मालाेनिया ने 53 साल पहले समिति के वरिष्ठ सदस्याें ने देवी प्रतिमा स्थापना शुरू की अब युवा सदस्य इस परंपरा काे आगे बढ़ा रहे हैं।

शहर में दुर्गा स्थापना के समय की जाने वाली बिजली साजसज्जा हर साल दर्शनीय हाेती है। इस बार सादगी से जगदंबा की भक्ति हाेना है। गाइड लाइन के पालन से हर साल हाेने वाला खर्च कुछ कम हाे जाएगा। समिति वरिष्ठ सदस्याें की सहमति से जरूरतमंद परिवाराें में कन्या विवाह के समय सहयाेग करने के प्रस्ताव रखा गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Savings will be saved through decoration and procession, so Navratri Utsav Mandal will help in marriage and studies of poor girls


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/347CmKq

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "साज सज्जा और जुलूस से हाेगी बचत, इसलिए गरीब कन्याओं के विवाह और पढ़ाई में सहयाेग करेंगे नवरात्र उत्सव मंडल"

Post a Comment