राेक के बाद नर्मदा में स्नान, साफ-सुथरे घाट पर की गंदगी

अमावस्या पर प्रशासन की राेक के बाद सेठानी घाट, खर्राघाट सहित अन्य नर्मदा तटाें पर लाेगाें ने स्नान किया। पुलिस प्रशासन की निगरानी के बाद घाटाें पर स्नान कर लाेग कचरा गंदगी कर गए। लॉकडाउन के दौरान साफ नर्मदा स्वच्छ निर्मल हो गई थी। घाट साफ थे पर शुक्रवार को सेठानी घाट पर गंदगी का अंबार लगा दिया। प्रसाद के साथ पॉलिथीन, साबुन, शैंपू का का उपयोग हाे रहा है। सीएमओ माधुरी शर्मा ने बताया घाट पर पॉलीथिन पर रोक लगाई जाएगी। नपा टीम सख्ती से कार्रवाई करेगी।

इधर, लॉकडाउन के बाद प्रतिबंध होने पर भी लोगों ने सेठानी घाट, कोरी घाट, गोल घाट, मंगलवारा घाट, विवेकानंद घाट, दिव्यज्योति घाट पर स्नान किया। श्रद्धालुओं ने अपने साथ लाए पूजन सामग्री और फूल माला को पॉलिथीन के साथ नर्मदा जल में विसर्जित किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bathing in Narmada after rake, dirt on clean ghat


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/353xxAU

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "राेक के बाद नर्मदा में स्नान, साफ-सुथरे घाट पर की गंदगी"

Post a Comment