व्यापारी बाेलेः सड़क किनारे का मटेरियल ताे हम हटा लेंगे, अतिक्रमण कब हटेगा ?

स्वच्छ सर्वेक्षण की तैयारियां के लिए शुक्रवार काे नपा का दल मीनाक्षी चाैक से आईटीआई राेड की और निकला। इस दाैरान दल काे व्यापारियाें ने कहा की हमारे मटेरियल काे ताे हम हटा लेंगे पर यह शहर और सड़क के किनारे का अतिक्रमण कब हटेगा। इस पर सीएमओ ने कहा कि हम केवल स्वच्छता के लिए जुर्माना कर रहे हैं।

यह काम एसडीएम का है। हालांकि इस दाैरान शुक्रवार की स्वच्छता नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर एवं परियोजना अधिकारी मोहनी शर्मा वापस जा चुकी थीं। इसके चलते अतिक्रमण के संबध में काेई भी बात व्यापारियाें की नहीं सुनी गई। सीएमओ माधुरी शर्मा और उपयंत्री स्वच्छता नोडल प्रतिमा बिलिया ने मीनाक्षी चौक से हरियाली चौक तक स्वच्छता अभियान में 16 व्यवसायियों से 7700 रुपए का जुर्माना वूसला।

सीएमओ माधुरी शर्मा ने सभी बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर भवन निर्माण कर्ताओं से अपनी सामग्री सड़क पर नहीं रखने काे कहा है। व्यवसायिक सामग्री सड़कों पर रखने वालाें पर जुर्माना के साथ ही जप्त करने की कार्यवाही भी की जाएगी।

इन व्यापारियाें पर हुई कार्रवाई
दीपक सचदेवा, चौहान किराना, माखनलाल यादव, प्रदीप अग्रवाल, सुरेश मखीजा, लक्की सराठे, दीपक वर्मा, मनन ट्रेडर्स, अंकित चाैधरी, कपिल सैनी, श्रीकुंज हार्डवेयर, ओमप्रकाश साहू, देवेन्द्र राजपूत , कान्हा ट्रेडर्स , कपिल सोनी एवं अन्य व्यवसायियों द्वारा सड़क किनारे बिल्डिंग मटेरियल एवं कचरा सड़क पर डालने पर 7700 जुर्माना वसूला किया गया।

नपा की जेसीबी से हटाया
एक और नपा के कर्मचारी लाेगाें काे मटेरियल हटाने के लिए नाेटिस और जुर्माने की कार्यवाही कर रहे थे। उसी दाैरान नपा के एक सहायक राजस्व निरीक्षक ने एक व्यापारी का मटेरियल काे नपा की जेसीबी से हटवाते नजर आए। जबकि मीनाक्षी से हरियाली चाैक तक कई मटेरियल सड़क तक पड़े हाेने के बाद भी जेसीबी से हटाने की कार्रवाई नहीं की गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Businessman: We will remove the roadside material, when will the encroachment be removed?


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3lSkmto

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "व्यापारी बाेलेः सड़क किनारे का मटेरियल ताे हम हटा लेंगे, अतिक्रमण कब हटेगा ?"

Post a Comment