बाइक के नंबर से एड्रेस ट्रेस कर चैन स्नैचर्स तक पहुंचा आरक्षक

शहर के सरस्वती नगर रसूलिया में गुरुवार काे साड़ी दुकान संचालिका विनिता कानूनगो का साेने का मंगलसूत्र छीनकर भागने वाले आराेपी काे गुरुवार काे पिपरिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आराेपी जैकी उर्फ सलमान और भूरा उर्फ इमाम काे गुरूवार की शाम काे ही पिपरिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। शुक्रवार काे देहात थाना पुलिस ने गिफ्तार कर हाेशंगाबाद लेकर आई।

जानकारी के मुताबिक गुरुवार की देर रात काे ही देहात थाना पुलिस काे आराेपी काे सुर्पुद कर दिया था। घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज जारी किए गए। इसमें आरक्षक रवीश बाेहरे ने बाइक नंबर प्लेट के आधार पर बाइक एमपी 05 एमबी 6804 के मालिक गोलू सराठे टावर मोहल्ला 6 नंबर गली तक पहुंचा। गोलू सराठे से पता चला कि 4 महीने पहले ही उसने बाइक काे भूरा उर्फ इमाम खान लोहिया वार्ड पिपरिया निवासी को बेच दी।

आरक्षक रवीश ईमाम के पास पहुंचे तो पहले ताे इमाम ने आरक्षक काे मना किया फिर जब उसने बाइक का नंबर का मिलान किया और इंजन तेज गर्म हाेने पर उसे सक हुआ। जब इमाम अगर घर बाहर नहीं गया ताे बाइक का इंजन गर्म कैसे है। इस सवाल का इमाम के पास कोई जवाब नहीं था। रवीश उसे तत्काल गाड़ी के साथ स्टेशन रोड थाना ले आए।

ईमाम से जब पुलिस सख्ती से पूछताछ की ताे उसने रात में ही अपने साथी जैकी ईरानी का नाम भी पुलिस के सामने कुबूल कर लिया। वहीं जैकी उर्फ सलमान घर के गेट पर ताला लगाकर घर में ही छिपा हुआ था। उसे भी पिपरिया पुलिस ने गिरफ्तार किया। देहात थाना पुलिस ने घटना में उपयाेग की गई बाइक और 56 हजार रुपए कीमत का मंगलसूत्र बरामद किया। टीआई अजय तिवारी और देहात टीआई हेमंत श्रीवास्तव की टीम ने काम किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Constable reaches chain snatchers by tracing address from bike number


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2FAbHME

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "बाइक के नंबर से एड्रेस ट्रेस कर चैन स्नैचर्स तक पहुंचा आरक्षक"

Post a Comment