पुष्पचक्र व माला अर्पित कर शहीद पुलिस अफसर व जवानों को दी श्रद्धांजलि
मोहम्मदपुरा स्थित पुलिस लाइन में बुधवार को पुलिस अफसर-जवानों का शहीद दिवस मनाया गया। शहीद स्मारक पर अफसर-जवान, न्यायाधीश और समाजसेवियों ने पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
सोमवार सुबह 9 बजे से पुलिस लाइन में कार्यक्रम हुआ। पुलिस अधीक्षक राहुलकुमार लोढा ने एक साल में शहीद हुए पुलिस अफसर-जवानों के नाम का वाचन किया। सूबेदार राधा यादव, सूबेदार दीपाली सहारिया के नेतृत्व में जवानों ने शहीदों को सलामी दी। शहीद स्मारक पर जिला सत्र न्यायाधीश वीएस पाटीदार, कलेक्टर प्रवीण सिंह, एडीजे आरके पाटीदार, सीजेएम धीरेंद्रसिंह मंडलोई, सूबेदार हेमंत पाटीदार, सूबेदार रीना सोलंकी सहित अन्य ने बारी-बारी पुष्म चक्र और माला अर्पित की और शहीदों को नमन किया।
इसलिए मनाते हैं शहीद दिवस
21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के बर्फीले वार फील्ड हॉट स्प्रिंग में चीन की सेना ने अचानक हमला बोल दिया था। उस वक्त पोस्ट पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स के 10 जवानों की टुकड़ी तैनात थी। सीआरपीएफ के जवान पीछे हटने की बजाय डटे रहे और पोस्ट की रक्षा के लिए शहीद हो गए। बाद में सेना की टुकड़ी ने मोर्चा संभाला। तभी से पुलिस फोर्स शहीद दिवस मनाता आया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3oijSiq
0 Comment to "पुष्पचक्र व माला अर्पित कर शहीद पुलिस अफसर व जवानों को दी श्रद्धांजलि"
Post a Comment