सर्द हुईं रातें; पारा 14.4 डिग्री, सीजन का सबसे कम तापमान; आगामी तीन-चार दिन रात का पारा और घटेगा

नवंबर जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, तापमान में भी लगातार कमी आ रही है। मंगलवार रात न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री कम रहा। सोमवार रात पारा 15 डिग्री रहा था। उत्तर भारत में पड़ रही ठंड के कारण आगामी तीन-चार दिन में रात का पारा और घटकर 14 डिग्री या उससे नीचे जाने के आसार हैं।

बुधवार को अधिकतम तापमान मामूली घटकर 30.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री कम है। मंगलवार को 30.6 रहा था। मौसम विभाग का अनुमान है कि 10 नवंबर तक मौसम इसी तरह का रहेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Cold nights; Mercury 14.4 degrees, the lowest temperature of the season; For the next three to four days, the mercury will decrease further


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ezhK1e

Share this

0 Comment to "सर्द हुईं रातें; पारा 14.4 डिग्री, सीजन का सबसे कम तापमान; आगामी तीन-चार दिन रात का पारा और घटेगा"

Post a Comment